आज Cinema Lovers Day पर 99 में किसी भी थियेटर में देखे फिल्म, ऐसे करें बुकिंग

0

यदि आप भी बॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है . क्योंकि, आज पूरे देश में सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lovers Day) मनाया जा रहा है , इस खास मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआई) ने इस दिन को खास बनाने के लिए सभी सिनेमा हाल्स में फिल्म्स का टिकट मात्र 99 रुपए कर दिया है. इस खास ऑफर के साथ आप हाल ही में रिलीज हुई अपनी मनपसंद फिल्म को मात्र 99 में देख पाएंगे. इस तरह से आप अपने दिन सिनेमा लवर्स डे पर बेहद खास बना पाएंगे.

चार हजार से अधिक सिनेमा घरों  चल रहा ये ऑफऱ

आपको बता दें कि, साल की पहली तिमाही में हिंदी और दूसरी भाषा की फिल्मों ने काफी बुरा समय देखा है. हॉलीवुड में कम रिलीज ने टिकट की बिक्री पर भी काफी असर डाला है. इसके साथ ही चुनाव भी नई फिल्में प्रभावित करने का काम कर रहे है. सिनेमा लवर्स डे(Cinema Lovers Day) इस बार चार हजार से अधिक सिनेमा घरों में मनाया जा रहा है, जिनमें PVR-INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, MOVIEMAX, WAVE, M2K और DELITE शामिल हैं. क्या आप भी इस धमाकेदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते है और सोच रहे है कैसे टिकट बुक करें इस दाम में तो, परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे 99 रुपए में अपना मूवी टिकट बुक कर सकते है.

Also Read: आ गया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड, जानें कब कौन सा है फंक्शन ?

ऐसे बुक करें 99 में टिकट

सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 99 रुपए में टिकट बुक करने के लिए हम आपकों तरीका बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप आसानी से आज किसी भी फिल्म की बुकिंग कर पाएंगे. उसके लिए हमने यहां पर कुछ टिप्स दे रखे है, उन्हें फॉलो कर के आप 99 में टिकट बुक कर पाएंगे.

-INOX या PVR की वेबसाइट पर जाएँ.
-फिर अपनी पसंद की फिल्म और समय चुनें.
-फिर आप 99 रुपये का टिकट खरीदकर बुकिंग कर सकते हैं.
-यदि आप ऑफलाइन टिकट भी खरीदना चाहते हैं, तो भी आपको मिल जाएगा.
-ऑनलाइन बुकिंग पर कुछ अतिरिक्त खर्च हो सकता है, आप इस खर्च को बचाने के लिए सीधे सिनेमाघर में टिकट खरीदकर फिल्म देख सकते हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More