सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि आज, 3 साल बाद भी नहीं सुलझी सुसाइड की गुत्थी….
14 जून 2020 का वो मनहूस दिन जब बॉलीवुड का एक नायाब सितारा हमेशा के लिए इश दुनिया को छोड़कर चला गया. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई थी, तो हर कोई शॉक्ड हो गया था. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने सुसाइड किया था, लेकिन फैंस और परिवार ये मानने को तैयार ही नहीं था…एक्टर के साथ उनके अधूरे सपने भी सपने बनकर ही रह गए।
पटना में हुआ था सुशांत का जन्म…
बता दे कि एक्टर का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से की थी. सुशांत इस दौरान अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि उन्होंने फोर्थ ईयर में आकर पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने टीवी शो किस देश में है मेरा दिल से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद एक्टर को एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मौका मिला. इस शो से उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी और वह घर घर पहचाने जाने लगे थे।
सुशांत का फिल्मी करियर…
उसके बाद सुशांत ने फिल्म काय पो छे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे. उसके बाद सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने शुद्धा देसी रोमांस, एमएस धोनी, राबता, दिल बेचारा जैसी फिल्में की हैं. दिल बेचारा एक्टर की आखिरी फिल्म थी.
आत्महत्या की या हत्या…
14 जून साल 2020 को 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट के बेडरूम में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए थे. पुलिस जांच के अनुसार इसे आत्महत्या करार दिया गया था. हालांकि एक्टर के पिता ने मामले की गंभीरता से जांच की बात की थी. एक्टर के पिता ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले की जांच की गई और केस की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था. इस मामले की जांच में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को लेकर काफी लंबे समय तक जांच चली थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को कई बार जांच के लिए पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा था. इस बीच एक्टर के दोस्तों पर भी शक हुआ।
कई सपने और ख्वाहिशें अधूरी…
एक्टर के जाने से उनके कई सपने और ख्वाहिशें अधूरी रह गईं. इन्हें पूरा करने के लिए एक्टर को न जाने कितनी प्लानिंग और मेहनत करनी थी. लेकिन भगवान की प्लानिंग सुशांत के लिए कुछ अलग ही थी.अपनी बकिट लिस्ट से सुशांत सिर्फ 13 सपने ही पूरे कर पाए, बाकी 37 अधूरे ही रह गए. एक्टर ने एक बार अपने सपनों की एक लिस्ट शेयर की थी, जिसका नाम था 50 Dreams.लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया था।
दिल बेचारा’ ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड…
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 महीने बाद 24 जुलाई 2020 में उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया था. फिल्म में उनके अपोजिट संजना सांघी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.सुशांत के निधन के बाद जब उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई तो ओटीटी पर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
सुशांत के मौत की गुत्थी आज भी अनसुलझी…
सीबीआई जांच में एनसीबी और ईडी ने भी साथ दिया था. सीबीआई जांच के दौरान एक्टर पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगा था. हालांकि इस मामले को पूरे तीन साल बीत चुके हैं. और अभी तक सुशांत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. एक्टर के हत्या और आत्महत्या की गुत्थी आज भी अनसुलझी है. मामले की जांच कर रही सीबीआई बीते तीन सालों तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. वहीं, एक्टर के परिजन और फैंस आज भी उनके लिए इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं
read also- 25 साल बाद भी नहीं भूला गुजरात 9 जून 1998 का दिन, चक्रवात में समा गए थे कई शहर