सावन का चौथा सोमवार आज, जानें शिव के किस स्वरूप को पूजनें से सिद्ध होंगे कार्य ?

0

आज सावन के चौथे सोमवार का व्रत रखा जा रहा है, माना जाता है कि सावन के किसी भी सोमवार भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से चाहे गए परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. वही चौथे सोमवार पर शिव के ऐसे स्वरूप का पूजन किया जाता है, जिसका संबंध चंद्रमा से हो. ऐसे स्वरूप की पूजा करने से जातक की मनोकामना पूरी होती है और सभी कार्य सिद्ध होते है. आज, सावन के चौथे सोमवार पर हम आपको बताएंगे कि, भगवान शिव का कौन सा ज्योतिर्लिंग चंद्रमा से जुड़ा है और आप घर पर इसकी उपासना कैसे कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त

सावन का तीसरे सोमवार पर आज तीन मुहूर्त का बन रहे है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे 20 मिनट से 5 बजे 03 मिनट तक चलेगा. साथ ही, अश्लेषा नक्षत्र 5 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से 3 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. साथ ही अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक चलेगा.

चंद्रमा से किस ज्योतिर्लिंग का है संबंध ?

द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान शिव को जागृत रूप में धरती पर विद्यमान है, इन ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ का स्थान सबसे पहला है. इसका स्थान गुजरात के काठियावाड़ के प्रभास क्षेत्र में है. इसकी स्थापना चन्द्रमा (सोम) ने की थी, इसलिए इसे सोमनाथ कहा जाता है. इस शिवलिंग को स्थापित करके चन्द्रमा ने अपने दुःख को दूर करने के लिए विधिवत पूजा की थी. माना जाता है कि, इस ज्योतिर्लिंग और आसपास की जगह पर चन्द्रमा को प्रभावित करने वाली उर्जा विद्यमान रहती है.

आज सोमनाथ की पूजा से लाभ

भयभीत या चिंतित लोगों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए, इनकी पूजा भी मनोरोगियों और अवसादग्रस्त लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ग्रहण योग होने पर भी सोमनाथ की पूजा की जा सकती है. वही यदि चन्द्रमा नीच राशि में या अस्त होने पर सोमनाथ की पूजा करनी चाहिए, यदि माता की आयु या जीवन में कोई समस्या है तो भी सोमनाथ की पूजा करनी चाहिए और जीवन में एक बार भी सोमनाथ में रुद्राभिषेक करने से चंद्रमा को कोई परेशानी नहीं होती है.

Also Read: Horoscope 12 August 2024: ​सावन के चौथे सोमवार पर जानें किन राशियों पर बरसेगी शिवजी की कृपा

घर पर ऐसे करें सोमनाथ की पूजा

गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर जाना हर किसी भक्त के लिए संभव नहीं है, ऐसे में अगर आप भी सोमनाथ की पूजा करना चाहते है तो, घर पर भी उपासना कर सकते है. इसके लिए आपको घर में सोमनाथ जी का चित्र रखना होगा, फिर सफेद कपड़े पहनकर प्रातःकाल या प्रदोष काल में इनकी पूजा करें. उन्हें सफेद वस्तुएं दें और सफेद भोजन करें. शिव सहस्त्रनाम या शिव पंचाक्षर का पाठ करे और “ॐ नमो भगवते सोमनाथाय” श्री सोमनाथ मंत्र का जाप करें. सोमवार को ये उपासना अवश्य करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More