सावन की शिवरात्रि आज, जानें जल चढानें का क्या है शुभ मुहूर्त?

0

आज सावन की शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है, सनातन धर्म में इस त्यौहार का खास महत्व होता है. हालांकि, शिवरात्रि हर महीनें में पड़ती है, लेकिन सावन के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन कावड़ यात्री गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इसको त्यौहार को लेकर मान्यता है कि, शिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन का दिन होता है.

इस महीने यह तिथि 2 अगस्त यानी आज पड़ रही है, इसी वजह से आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. वही 3 अगस्त यानी शनिवार को शिवरात्रि का पारण किया जाएगा. शिवभक्तों के लिए सावन शिवरात्रि महाशिवरात्रि की तरह महत्वपूर्ण है. सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखने, पूजा करने, जलाभिषेक करने, रुद्राभिषेक करने और कुछ और करने का विधान है.

शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, 2 अगस्त यानी आज दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से सावन मास की चतुर्दशी तिथि शुरू होगी और 3 अगस्त यानी कल दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, सावन शिवरात्रि का व्रत आज यानी 2 अगस्त को रखा जा रहा है.

पूजन का शुभ मुहू्र्त

प्रथम पहर की पूजा- शाम 7 बजकर 11 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 49 मिनट तक
द्वितीय पहर की पूजा- रात 9 बजकर 49 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 27 मिनट तक (3 अगस्त)
तीसरे पहर की पूजा- रात 12 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 3 बजकर 06 मिनट तक (3 अगस्त)
चौथे पहर की पूजा- रात 3 बजकर 06 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 44 मिनट तक (3 अगस्त)

शुभ योग

यह सावन शिवरात्रि बहुत खास है क्योंकि इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. दरअसल, आज सर्वार्थ सिद्धि योग, हर्ष योग और वज्र योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और कल सुबह 3 अगस्त यानी 5 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा.

पूजन विधि

आज के दिन सुबह स्नान करके,साफ कपड़े धारण करें. हो सके तो आज के दिन सफेद कपड़े पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं नम: शिवाय’ का जाप करें. शिव पुराण में कहा गया है कि, सावन की शिवरात्रि में चारों पहर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. शिवलिंग को सुबह गंगाजल, दोपहर में दूध, शाम को दही और रात में शहद और गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. इस दिन व्रत करने वालों को शिवाष्टक या शिव पुराण पढ़ना चाहिए. पूजा को शिव आरती से समाप्त करें.

Also Read: Horoscope 2 August 2024: शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान शिव.. 

आज के दिन क्या करें – क्या न करें ?

1. सावन शिवरात्रि के दिन कोई भी साबुत अनाज (जैसे गेहूं, चावल, दाल) न खाएं।
2. शिष्टाचार का पालन करें।
3. तामसिक भोजन, जैसे लहसुन और प्याज, नहीं खाना चाहिए।
4. सावन शिवरात्रि के दिन मदिरा और मांस खाने से बचें।
5. शिवलिंग पर कोई भी धातु (केतकी, सिंदूर, रोली या कुमकुम) नहीं चढ़ाएं।
6: भोलेनाथ की पूजा में कभी भी तुलसी की पत्तियां नहीं डालें।
7. सावन शिवरात्रि के दिन शांत रहो।
8: किसी का अपमान नहीं करना, न ही किसी से बहस करना

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More