नीतू कपूर का 65वां जन्मदिन आज, 8 साल की उम्र में रखा था फिल्मों में कदम….
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह उर्फ नीतू कपूर आज यानी 8 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी नीतू फिल्मों में एक्टिव हैं और बड़े पर्दे पर नजर आ जाती हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद ऐसा कोई दिन नहीं होता, जब वो अपने पति को ना याद करती हों. जन्मदिन के मौके पर भी उन्हें ऋषि कपूर की याद आई. नीतू अक्सर सोशल मीडिया पर ऋषि संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नीतू ने आठ साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह फिल्म सूरज में एक बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं और यहीं से उन्होंने अपने अभिनय का सफर शुरू किया. उस दौर में नीतू का नाम बेहद खूबसूरत अदाकाराओं में शामिल था. आज जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में ….
नीतू की एक्टिंग करियर की शुरुआत…
नीतू सिंह का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था. नीतू सिंह का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ था. नीतू सिंह को बचपन से ही डांस में दिलचस्पी थी जिसके चलते वो वैजंतीमाला की डांस क्लास में जाया करती थी. डांस क्लास में एक बार वैजंतीमाला की नजर नीतू पर पड़ी और उनके हुनर से खुश होकर एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म सूरज में कास्ट कर लिया. 1966 में रिलीज हुई इस फिल्म में वैजंतीमाला और राजेंद्र कुमार लीड रोल में थे इसके बाद दस लाख (1966), दो कलियाँ (1968), और वारिस (1969) जैसी अन्य सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अभिनय किया गया. दो कलियां में जुड़वां बहनों की दोहरी भूमिका निभाने के लिए उन्हें विशेष रूप से सराहा गया. इनमें से अधिकांश फिल्मों में उन्हें बेबी सोनिया के रूप में श्रेय दिया गया. 1973 में, उन्होंने रणधीर कपूर के साथ रिक्शावाला में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म तमिल फिल्म रिक्शाकरण (1971) की रीमेक थी लेकिन इस फिल्म की सफलता से मेल खाने में असफल रही।
डांस में कैमियो रोल से बदली थी किस्मत…
साल 1973 की फिल्म रिक्शावाला फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद नीतू को उनकी जिंदगी का वो ऑफर मिला जिसने उनके सितारे ही बदल दिए. नीतू 1973 की फिल्म यादों की बारात के एक गाने लेकर हम दीवाना दिल में नजर आई थीं. जिससे उन्हें देश भर में पहचान हासिल हुई.उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। एक्ट्रेस ने रफू चक्कर, खेल-खेल में, शंकर दादा, महा चोर, दीवार, कभी-कभी, अमर अकबर एंथोनी में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी।
11 फिल्मों में किया एक साथ काम…
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने अपने करियर में करीब 11 फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों ने अपने करियर में ‘दीवार’, ‘जब तक है जान’, ‘कभी-कभी’ ‘धर्मवीर’, ‘खेल-खेल में’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और गुजरे जमाने में इन दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर थी. कहा जाता है कि नीतू की सादगी ऋषि को काफी पसंद आ गई थी. बता दे फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग करने के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा.जब नीतू कपूर महज 17 साल की थी तब ऋषि कपूर ने उन्हें प्रपोज किया और करीब एक दूसरे को 7 से 8 साल तक डेट करने के बाद शादी रचाई. नीतू कपूर ने साझा किया था कि, ”एक फिल्म की शूटिंग के लिए मैं कश्मीर में थी और ऋषि कपूर फिल्म बारुद के लिए पेरिस जा रहे थे. वहां से एक्टर ने मुझे टेलीग्राम भेजा था, जिसमें लिखा था…सिखनि (नीतू का असली नाम हरमीत कौर है वे सिख है) याद आई…इसके बाद उन्होंने हर किसी को टेलीग्राम दिखाया था”.
ऋषि कपूर के लिए छोड़ी थी एक्टिंग…
जब दोनों के रिश्ते की बात ऋषि के परिवार वालों को पता चली कि तो उन्होंने नीतू के सामने शादी करने के लिए कुछ शर्त रखीं. राज कपूर ने कहा कि अगर वो ऋषि से शादी कर कपूर खानदान की बहू बनेंगी. तो उन्हें फिल्मों में काम करना छोड़ना पड़ेगा. वो ऋषि से बहुत प्यार करती थी. इस वजह से उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया. और ऋषि से शादी कर ली. दोनों ने 22 फरवरी 1980 में शादी कर ली. उस समय नीतू महज 21 साल की थीं. शादी के बाद जब ये खबर सामने आई कि नीतू ने कपूर खानदान के ट्रेडिशन फॉलो करते हुए एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया है. तो कपूर खानदान विवादों से घिर गया था. लोगों का कहना था कि नीतू से जबरदस्ती एक्टिंग छुड़वाई गई है. इन खबरों के बीच नीतू ने बयान दिया कि एक्टिंग छोड़ने का फैसला उनका अपना था।
25 साल बाद की एक्टिंग में कमबैक…
एक्टिंग छोड़ने के पूरे 25 सालों बाद नीतू ने दोबारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल से कमबैक किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी थे. इसके बाद एक्ट्रेस दो दूनी चार, जब तक है जान और बेशर्म कई फिल्मों में नजर आईं. खास बात ये थी कि इन सभी फिल्मों में उनके साथ ऋषि कपूर भी थे।
read also-हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, जानिए इस से जुड़ा इतिहास…