गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा एनसीआर
साल 2015 में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिए एनसीआर एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूँज उठा। यह मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है जहां, खून का बदला खून से लेने के लिए तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।
पुरानी रंजिश का है मामला
गाजियाबाद के लोनी इलाके की महल कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बदमाशों की ओर से घर के बाहर बैठे 50 साल के देवेंद्र और उनके बेटे विक्की पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। उनके पास मौजूद अंकित नामक युवक भी इस गोलीबारी में घायल हुआ।
Also Read : बंद कमरे में हुई शाह और उद्धव की मुलाकात
बताया जा रहा है कि देवेंद्र और विक्की पर साल 2015 में नरेश नामक युवक की हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद वे जेल गए थे और हाल में ही जमानत पर बाहर आए थे। पिता देवेंद्र और बेटा विक्की महल कॉलोनी में अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। देवेंद्र के पेट और विक्की के सिर में गोली लगी। अस्पताल में विक्की को मृत घोषित कर दिया गया।
हर एंगल से जाँच शुरू
ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि साल 2015 में जिस शख्स की हत्या हुई थी, उसका बदला लेने के लिए यह गोलीबारी की गई है। पुलिस ने विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जिन लोगों पर शक है, उनके सभी ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)