टीएमसी भी देगी साथ, इंडिया गठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार को देगी समर्थन ….

0

आज यानी बुधवार को संसद सत्र के तीसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है.इसको लेकर लोकसभा के सभी सदस्य वोट देंगे. दरअसल, एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच आम सहमति नहीं होने के बाद दोनों गठबंधनों ने अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने फिर से सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश को मैदान में उतारा है.

लेकिन इस चुनाव में जहां एक तरफ एनडीए का संख्याखिक तौर पर पलड़ा भारी चल रहा था, ऐसे में अब इंडिया गठबंधन को मिले ममता बनर्जी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस गणित को हिला दिया है. जी हां, टीएमसी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने को तैयार हो गयी है, इसका ऐलान पार्टी द्वारा किया गया है. हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि, ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से नाराज थी. साथ ही बता दें कि, बीते मंगलवार राहुल गांधी ने स्पीकर चुनाव को लेकर ममता से बात की थी.

मंगलवार को राहुल गांधी ने 20 मिनट तक ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की थी. माना जा रहा है कि, ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक के स्पीकर पद के लिए के. सुरेश का नामांकन किए जाने पर इंडिया गठबंधन से नाराज थी. ममता ने इस फैसले को एक तरफा बताया था. लेकिन इसके बाद टीएमसी ने डेरेक ओब्रायन और कल्याण बनर्जी को बीती रात मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करने के लिए भेजा था. अब टीएमसी ने अपने सभी सांसदों को सुबह 10.40 बजे संसद भवन में मिलने के लिए व्हिप भेजे हैं.

इन दलों ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का किया समर्थन

स्पीकर चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की तरह से के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में कल नामांकन के दौरान डीएमके, शिवसेना, एनसीपी ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए है. लेकिन समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सभी टीएमसी के सांसद पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.

संख्यात्मक रूप से एनडीए की जीत तय

आज सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे. ऐसे में इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक को जीतना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें चुनाव जीतने के लिए 271 वोटों की आवश्यकता होगी, जो 542 वोटों का आधा है (वायनाड सीट खाली है). वहीं संख्यात्मक रूप से एनडीए के पास 293 लोकसभा सदस्य हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक के पास 233 सदस्य हैं.

इसके अलावा, सात सांसदों में से पांच इंडिया ब्लॉक से हैं, जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है. वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पीकर के चुनाव के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी, इसलिए ये सात सांसद लोकसभा अध्यक्ष चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, वाईएसआरसीपी जो किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं है, उसने एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को स्पीकर चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लिया है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष में उपसभापति को लेकर नहीं बनी सहमति

आपको बता दें कि, सत्ता पक्ष और विपक्ष में डिप्टी स्पीकर को लेकर विवाद चल रहा था.ऐसे में कल भी दोनों में आपसी सहमति नहीं बन सकी. जिसके चलते स्पीकर पद के लिए चुनाव कराया जाना आखिरी रास्ता निकला. हांलाकि, सरकार ने विपक्ष को उपसभापति पद देने के मुद्दे पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई, इसलिए चर्चा नहीं हुई. सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर सहमति बनाने के लिए आगे बढ़ाया था.

Also Read : ऐतिहासिक दिन ! आज होगा चुनाव, जानें कौन होगा स्पीकर ? 

आखिर क्यों नहीं बन पाई बात ?

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे पहले राजनाथ सिंह के साथ एक बैठक में कहा कि, कल आपने कहा था कि हम डिप्टी स्पीकर को लेकर आपको बताएंगे. लेकिन अभी तक आपने नहीं बताया है. दरअसल, राजनाथ सिंह ने केसी वेणुगोपाल को स्पीकर के नॉमिनेशन पत्र पर साइन करने के लिए बुलाया था. लेकिन इसके लिए डीएमके नेता टीआर बालू राजनाथ से मुलाकात करने पहुंचे थे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More