सड़क हादसे में टाइम्स नाउ के पत्रकार हर्षल भदाणे की मौत…
पत्रकारिता जगत से मंगलवार को दुखद खबर सामने आ रही है, जिसमें टाइम्स नाउ के वरिष्ठ पत्रकार हर्षल भदाणे पाटिल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुंबई के धुले-औरंगाबाद हाइवे पर हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने हर्षल की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दो अन्य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. उधर बताया गया कि दुघर्टना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. दूसरी ओर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
रफ्तार का कहर
जानकारी के अनुसार धुले-औरंगाबाद हाईवे पर गरताड गांव के पास यह दुर्घटना हुई है. इसमें टाइम्स नाउ मराठी के पत्रकार की कार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक चालक फिर वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान भी वह कई सारे वाहन से टकराया है. इसमें आरोपित ट्रक ड्राइवर ने धुले शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल के पास मालेगांव रोड पर चार कार को टक्कर मार दी.
कौन हैं हर्षल भदाणे ?
आपको बता दें कि हर्षल भदाणे पाटिल टाइम्स नाउ के मराठी चैनल में वरिष्ठ संवाददाता थे, वह काफी विनम्र और प्यारे व्यक्ति थे. वह अपने परिवार में कमाने वाले अकेले व्यक्ति थे और उनकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बूढ़े माता और पिता हैं. हर्षल की सड़क हादसे में मौत के बाद उनका परिवार शोक में है. वहीं टाइम्स नाउ मराठी सहित पत्रकार बिरादरी ने उनकी मौत पर शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके सहज व्यक्तित्व को लोग बहुत मिस कर रहे हैं.
Also Read: पत्रकारों की संख्या भले ही कम, लेकिन साधारण नहीं होते- कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा
स्वभाव से पत्रकारिता में बनाई पहचान
पत्रकार हर्षल भदाणे बहुत विनम्र थे. वह मिलनसार स्वभाव के कारण मुंबई के पत्रकारिता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध थे. उनका पत्रकारिता का अनुभव एक दशक से अधिक का बताया जाता है. वे पत्रकार और न्यूज़ एंकर दोनों ही जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते थे और दोनों ही क्षेत्र काफी परिपक्व थे. वह भी हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रिपोर्टिंग में काफी सक्रिय थे.