सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से की मांग, मीडिया चैनलों पर सीसीटीवी फुटेज के प्रसारण को रोका जाए
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खाना खाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो आया था. इस मामले में कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. उधर, सत्येंद्र जैन की कोर्ट से मांग है कि मीडिया चैनलों पर चलाए जा रहे सीसीटीवी फुटेज के प्रसारण पर रोक लगाया जाए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल की सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे मसाज करवाते नजर आ रहे हैं. तो कभी बिस्तर में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी अपने नेता का जमकर बचाव कर रही है. बता दें बुधवार को ट्रायल कोर्ट में सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई की गई और गुरुवार (24 नवंबर) को फिर से इसी मामले पर सुनवाई होगी.
Also Read: पहले मसाज का और अब लजीज खाने का वीडियो वायरल, BJP ने सत्येंद्र जैन को घेरा