यूपी में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम की मतगणना कल होगी. उसको लेकर होने वाली तैयारियों पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिस तरह से मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ वैसे ही मतगणना भी शांतिपूर्वक होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 80 जगह मतगणना की जाएगी. कई जिलों में एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रीय चुनाव अयोग के निर्देशानुसार, सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की गई है.
काउंटिंग को लेकर व्यापक व्यवस्था- DGP
वहीँ, DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किये गए हैं. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रखी गई है. इनर घेरे में जहाँ काउंटिंग होगी वहां CRPF तैनात रहेगी जबकि सभी की चेकिंग होगी. महिलाओ को चेकिंग किसी भी हाल में पुरुष कर्मी नहीं करेगा, सिर्फ महिला कर्मी ही बंद एरिया में महिलाओं की चेकिंग करेंगी.
कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों पर पुलिस की नजर…
डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया टीम मॉनिटरिंग कर रही है. इस बार चुनाव में कहीं भी कोई घटना नहीं हुई, यह पुलिस फोर्स की निष्पक्षता को भी बताता है. हमारे पास पुख्ता प्रमाण है कि कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को काउंटिंग सेंटर पर पहुंचने की अपील रहे हैं. ऐसे लोगों पर हमारी नजर है, कोई भी ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं. कानून व्यव्स्था बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है.
वाराणसी में 14 टेबल पर 30 राउंड की होगी मतगणना
राज्य की 80 सीटों पर मतगणना…
बता दें कि कल राज्य की 80 सीटों पर मतगणना होगी. इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है. इस बार कुल 450 प्रायशी मैदान में है जिसमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल है. वहीँ इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार घोसी सीट पर है जहाँ इस बार 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.