वियतनाम और भारत के बीच तीन अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के बीच वार्ता के बाद शनिवार को दोनों देशों ने परमाणु सहयोग समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया। इससे पहले विदेश मंत्री ने उनसे मुलाकात की। तीन दिन की यात्रा पर भारत आए कुआंग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसी बीच दोनो देशों के नेताओं ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की। मोदी ने वियतनामी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद कहा कि हमने रक्षा विनिर्माण सहित रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
Also Read : ऐसा था, कोठारी का फर्श से अर्श तक का सफर
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम एक खुले, समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए साथ मिलकर काम करेंगे जहां अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान हो और बातचीत के जरिये मतभेदों का हल किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति क्वांग की यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाने तथा द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी को आगे और मजबूत बनाने के कदमों पर चर्चा की गयी। कुआंग का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। कुमार ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत से पहले वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। मोदी ने वियतनामी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद कहा कि हमने रक्षा विनिर्माण सहित रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
साभार- लाइव हिंदुस्तान