सात दिनों में तीन पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या, विभाग में मचा हड़कंप

सात दिनों में तीन पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

0
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना की जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
लगातार पुलिसकर्मियों के सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर लेता है तो कभी कोई पुलिसकर्मी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे कारण ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।

सात दिनों में तीन पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सात दिनों में तीन पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि चुरू के राजगढ़ में सीआई विष्णुदत्त विश्नोई का सुसाइड केस का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दौसा के सैंथल में शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल ने थाने में ही सुसाइड कर लिया। राजस्थान में पिछले सात दिन में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है।

थाने में ही सिपाही का फांसी के फंदे से झूलता मिला शव

शुक्रवार को दौसा के सैंथल थाने में ही हेड कांस्टेबल गिरिराज ने सुसाइड कर लिया। कांस्टेबल गिरिराज का फांसी के फंदे से झुलता हुआ शव मिला। जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी लगी तो तत्काल शव को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान जिला अस्पताल पुहंचे।
जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल गिरिराज सिंह मूल रूप से अलवर जिले के श्यामपुरा गांव के रहने वाले थे। गिरिराज को दौसा कोतवाली से अक्टूबर महीने में सैंथल थाना तैनात किया गया था। मौत की जानकारी मिलते ही उनके परिजन दौसा पहुंच गए हैं।

थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इससे पहले राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने पिछले सप्ताह 22 मई की रात सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन यानी 23 मई को उनका शव फंदे से झूलता हुआ मिला था। विश्नोई दो सुसाइड नोट भी छोड़कर गए थे। इनमें से एक जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम लिखा था और दूसरा सुसाइड नोट उन्होंने अपने माता-पिता के नाम से लिखा था।
पुलिस के अनुसार, बिश्नोई ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही थी। उन्होंने सुसाइड में खुद को परेशान बताया। यह भी सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘मैं तनाव नहीं झेल पाया, मैं बुजदिल नहीं था’।

विष्णुदत्त सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान से जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने भी अब राजस्थान पुलिस के में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। राठौड़ ने गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत के नाम एक चिट्‌ठी लिखकर केस की सीबीआई से निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। इस चिट्‌ठी में उन्होंने राजस्थान सरकार पर कानून और व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

गार्ड कमांडर ने गोली मारकर की खुदकुशी

विश्नोई के बाद 26 मई को श्रीगंगानगर में गार्ड कमांडर जसविंदर सिंह ने गोली मार खुदकुशी कर ली थी।

यह भी पढ़ें : विवाद सुलझाने गये पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला

यह भी पढ़ें : यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सरकारी गाड़ी लूटकर हुए फरार

यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 का पहला साल : पढ़ें देशवासियों के नाम लिखी पीएम की पूरी चिट्ठी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More