हादसों का रविवार…एक, दो नहीं 24 घंटे में तीन देशों में हुए विमान हादसे….

0

जैसे- जैसे यह साल जा रहा है लोगों को गहरे जख्म देता जा रहा है. जख्म ऐसे जो कभी भर नहीं पाएंगे. दरअसल ऐसा हम क्यों कह रहे है पीछे की बड़ी वजह यह है कि,- दुनिया के तीन देशों में पिछले 24 घंटे में तीन बड़े विमान हादसे हुआ है जिसमें आज का सबसे बड़ा विमान हादसा है साउथ कोरिया का.मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को ले जा रहे जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें आग लग जाने से 179 लोगों की मौत हो गई. दूसरा हादसा- कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट और तीसरा हादसा- नॉर्वे के ओस्लो एयरपोर्ट पर हुआ.

तो आइए सबसे पहले बात करते है साउथ कोरिया के विमान हादसे की…

रविवार को साउथ कोरिया में आज सुबह 9 बजे मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को लेकर जा रहे जेजु एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में आग लगने से 179 लोगों की मौत हो गई जबकि- इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया है. यह हादसा देश के इतिहास में विमान हादसों में एक बन गई है.

15 साल पुराना विमान…

बताया जा रहा है कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह आज से करीब 15 साल पहले थाईलैंड के बैंकॉक से आया था. वह रनवे से उतर गया, लेकिन विमान का लैंडिंग गियर खराबी के कारण बंद था, और एयरपोर्ट पर सुबह 9.07 बजे हदसे का शिकार हुआ. अधिकारियों को संदेह है कि लैंडिंग गियर में खराबी संभवतः पक्षी के टकराने के कारण हुई थी. विमान के बाढ़ से टकराते ही उसमें आग लग गई, और विमान के कुछ हिस्सों में धुआं उठा और आग की लपटें चारों तरफ फैल गईं.

ALSO READ: Mahakumbh 2025: आसमान ही नहीं… पानी के अंदर भी होगी निगरानी…

कनाडा में हुआ दूसरा हादसा…

गौरतलब है कि वहीँ, आज का दूसरा विमान हादसा कनाडा में हुआ. यहां एयर कनाडा की एक फ्लाइट हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर खतरनाक लैंडिंग हुई. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. उसका लैंडिंग गियर टूट गया और विमान में आग लग गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपातकालीन दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई और विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की.

ALSO READ : अटल अजीत मेमोरियल दिव्याँग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ…

नॉर्वे में हुआ तीसरा हादसा…

बता दें कि तीसरा हादसा नॉर्वे में हुआ. KLM का विमान टॉर्प सैंडफजॉर्ड एयरपोर्ट पर उतरा, विमान में सभी 182 लोग सुरक्षित है. जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं. विमान ने शाम 6:55 बजे ओस्लो से उड़ान भरी, लेकिन यात्रियों और चालक दल ने उड़ान भरने के तुरंत बाद तेज आवाज सुनने की सूचना दी.केएलएम ने एक बयान में कहा कि, पायलटों ने बाएं इंजन से धुआं निकलता देखा. इसके बाद विमान की लैंडिंग कराई गई, हालांकि विमान रवने पर कंट्रोल नहीं हो पाया और रनवे से फिसलकर घास में रुक गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More