DDU जंक्शन में 80 लाख रूपये के साथ तीन गिरफ्तार
चंदौली में एशिया के सबसे बड़े पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) से नकदी की खेप ले जानेवाले और उनके पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बार फिर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान तीन युवकों के पास से 80 लाख रुपये बरामद किये हैं. तीनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. जीआरपी की सूचना पर पहुची आयकर विभाग की टीम उनके पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह रकम हवाला का भी हो सकता है.
Also Read : Varanasi : पिंडरा तहसील बार चुनाव : गहमागहमी के बीच 79 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं तीनों, आभूषण व्यवसायी के थे रूपये
जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर तीन संदिग्ध लोगों को देखा. टीम ने संदेह के आधार पर तीनों से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद टीम ने उनके पास के बैग की तलाशी ली. इस दौरान सफेद प्लास्टिक के झोले से 80 लाख रुपये बरामद हुए. टीम ने रुपयों के बाबत कागजात दिखाने को कहा तो तीनों कोई भी कागजात नही दिखा सके. इसके बाद उन्हे जीआरपी थाने लाया गया. पूछताछ के बाद सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया. बताया कि गिरफ्तार लोगों में परितोष, सीमांतो और सुजान पश्चिम बंगाल के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि पैसा ज्वेलरी से सम्बंधित है. तीनों वाराणसी के आभूषण व्यवसायियों से पैसे लेकर हावड़ा जा रहे थे.
डीडीयू और वाराणसी जंक्शनो से पहले भी हो चुकी है बरामदगी
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के आभूषण व्यवसायियो से वाराणसी के व्यवसायियों का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है. इस सिलसिले में वहां से व्यापारियों के कर्मचारी बकाया रकम वसूलने यहां आते हैं. कारोबार नम्बर एक में होता नही इसलिए रूपये के लेन-देन के लिए यही रास्ता अपनाते हैं. नोटों की खेप की बरामदगी की यह घटना पहली नही है. इससे पहले भी करोड़ों रूपये की बरामदगी हो चुकी है. जीआरपी की माने तो साल 2023 में जीआरपी ने अबतक 6 करोड़ से भी अधिक कैश बरामद कर चुकी है. इसके अलावा वाराणसी जंक्शन से भी पश्चिम बंगाल के कई युवक करोड़ों रूपये के साथ पकड़े जा चुके हैं.