दिल्ली से टोरोंटो जानें वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी – दिल्ली पुलिस

0

देश में बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक बार फिर से दिल्ली से टोरोंटों जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट को बम से उडा देने की धमकी दी गयी है. इस धमकी के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा – तफऱी मच गयी. बताया जा रहा है कि, बीते मंगलवार की देर रात तकरीबन 10.50 पर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) के ऑफिस में एक धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें इस फ्लाइट को बम से उडाने की धमकी दी गयी थी. ऐसे में सुरक्षा के चलते विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया. इसे आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए फ्लाइट की बारीकी से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया.

अफवाह के चलते देर से हुई उड़ान

जानकारी के अनुसार, एयर कनाडा की फ्लाइट देर रात उड़ान भरने वाली थी, लेकिन डायल ऑफिस को रात 10.50 पर एक ईमेल मिला जिसमें बम धमकी दी गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि, जानकारी मिलने पर फ्लाइट की प्रोटोकॉल के अनुसार जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. इससे पहले सोमवार को सुबह चेन्नई से कोलकाता जाने वाले ‘इंडिगो’ विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद उड़ान सेवा में दो घंटे की देरी हुई. अधिकारियों ने बताया कि, यहां थुराईपक्कम स्थित इंडिगो कॉल सेंटर पर सूचना मिलने के बाद अधिकारी विमान को अलग स्थान पर ले गए और सुरक्षा जांच की गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद विमान सुबह 10.30 बजे रवाना हुआ था.

Also Read: Farewell Dinner: मोदी मंत्रिमंडल को आज विदाई भोज कराएंगी राष्ट्रपति, जानें क्या है ये परंपरा ? 

पहले भी मिली है धमकी

यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें बम की झूठी धमकी दी गयी है, इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद के स्कूलों में बम होने और बम से उडा देने की धमकी दी गयी थी. हालांकि, इन में जांच टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ था और इसके बाद एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गयी थी. इन दिनों बम की अफवाह के मामले लगातार सामने आ रहे है. अब यह किसी की साजिश है या मजाक कहना मुश्किल है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More