खास और नया होगा इस बार का बजट- वित्त मंत्री

. सरकार जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए है तैयार -योगी

0

UP:उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. बजट का आकार करीब 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है. विधानसभा में बुधवार प्रश्नकाल संचालित होगा. प्रश्नकाल समाप्त होते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. अनुपूरक बजट में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को साधने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अध्यादेश 2023 के प्रतिष्ठानी विधेयक पारित होंगे. विपक्ष ने जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, आवारा पशुओं और किसानों की समस्याओं समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बार का बजट बहुत खास और नया होगा. सरकार के अजेंडे में अयोध्या है . साथ ही कई ऐसी योजनाएं है जिससे सबको लाभ होगा. विपक्ष को शायरी के रूप में जवाब दिया जायेगा.

प्रश्न काल के बाद सदन में अनुपूरक बजट होगा पेश

शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा के बाद सदन को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से फिर शुरु हुई. सत्र के दूसरे दिन संसदीय कार्यमन्त्री सुरेश खन्ना वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. बता दें कि प्रश्न काल के बाद सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा.

आपको बता दें कि स्ट्रा के पहले दिन यही कैबिनेट ने 27 में से 25 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. जिसे शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा. इसके साथ ही अनुपूरक बजट पेश करने पर भी सहमति बनी है.

42 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है बजट

यह बजट 42 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है जो पिछले बजट 33,768 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 8500 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. बता दें कि पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 20 हजार करोड़ और राजस्व लेखा के लिए करीब 13756 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार का बजट ज्यादा हो सकता है. इसमें किसानों, मजदूरों हुए युवाओं को साधने के लिए कई योजनाएं शामिल हो सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक औद्योगिक गलियारों के लिए बजट संभव हो सकता है.गन्ना बकाए के लिए स्पेशल पैकेज,महिला हेल्प के लिए बजट, 5 एक्सप्रेस के दोनों किनारों पर 30 औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि का प्रावधान होने की संभावना है.अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी खासी राशि का प्रावधान किया जा सकता है.

सरकार जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि सदन की गरिमा बनाए रखें. सरकार जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष…

सत्र में सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सत्र शुरू होने से पहले लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सकारात्मक चर्चा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें. इस बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More