जनता इस बार मोदी के खिलाफ लड़ रही चुनाव- मल्लिकार्जुन खड़गे
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौर में हर बार की तरह नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गयी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एम वर्ड’ से बहुत प्यार है, इसलिए वो लगातार मुस्लिम, मटन और मंगलसूत्र पर बातें करते रहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जनता इस बार मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है और इस वजह से इंडिया गठबंधन निश्चित तौर पर सरकार बनाएगा.
Also Read : सपा प्रमुख अखिलेश अति पिछड़ों से करते भेदभाव : संजय चौहान
देश में होने जा रहा सत्ता परिवर्तन
देश में सात चरणों के चुनाव में चार चरण का मतदान ख़त्म हो गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि देश में अब तक के चुनाव को देखते हुए यह अनुमान है कि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है. हम तो केवल जनता का साथ दे रहे हैं. यहीं कारण है कि इस बार देश में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.
हमारी खुशकिस्मती कि भाजपा ने 600 पार का नारा नही दिया
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इस बार 400 सीट जीतने का दावा कर रही है. इतना ही नहीं हर चुनावी जनसभा और साक्षात्कार में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री शाह के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता क़रीब-क़रीब हर चुनावी सभा में 400 सीट जीतने का दावा करते रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ खड़गे ने कहा कि हमारी खुशकिस्मती है कि उन्होंने 600 पार का नारा नहीं दिया. जबकि भारतीय संसद की संख्या 543 है.
चुनाव आयोग ने उनका जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पहले दो चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने 10 दिन बाद आंकड़े जारी किए थे. तब कांग्रेस ने इस देरी को ’अस्वीकार्य’ कहा था. खड़गे ने इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के नेताओं को एक चिट्ठी लिखी थी. चुनाव आयोग ने खड़गे के इस पत्र को “चुनाव संचालन की एक महत्वपूर्ण कड़ी पर हमला” क़रार दिया था. खड़गे ने इस पर अपनी हैरानी जताते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन के साथियों को लिखे उनके पत्र का तो जवाब दिया, लेकिन जब उन्होंने चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए कई शिकायतें की तो आयोग ने उनका जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा.
बीजेपी वाले मोदी बनाम राहुल का हाइप बना रहे
खड़गे ने कहा कि BJP वाले इस चुनाव को मोदी बनाम राहुल चुनाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ’’ऐसा बोलने वाले लोग मीडिया में हैं और बाहर भी हैं. जो हमारा नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलता है, लाखों-करोड़ों लोगों से मिलता है. क्या उनको ग्राउंड रियालिटी मालूम नहीं है? मणिपुर से लेकर मुंबई तक आते हैं और हर वर्ग के लोगों से मिले. इतना करने के बावजूद भी राहुल बनाम मोदी का हाइप बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम और उनकी पार्टी के लोग काम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. वो सिर्फ़ लोगों पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते नज़र आते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां एक तरफ़ अपने काम गिनाकर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए.
राहुल गांधी पर लगता है आरोप
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद जय तिलक ने बताया कि इस बार के चुनाव में मोदी बनाम राहुल करने में BJP को बड़ा फायदा होगा. क्यूंकि जमीन पर राहुल गांधी मोदी के सामने कहीं नहीं टिकते है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेता हमेशा यह आरोप लगते है कि राहुल गांधी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है. इतना ही नहीं कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ता को उनतक पहुंचाना मुश्किल है.
BJP को “M “ शब्द से प्यार…
खड़गे ने प्रधानमंत्री की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि – उन्हें अब “M“ शब्द से मोहब्बत हो गई है. इसलिए हमेशा उनके मुंह से मुस्लिम, मटन, मंगलसूत्र और मछली शब्द निकलते है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी चुनावी रैलियों में लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस दलितों और पिछड़ों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी. वह यह भी कह रहे है कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो महिलाओं का मंगलसूत्र तक छीन लिया जाएगा.
देश सम्भालों और गरीबों के लिए कुछ करो
खड़गे ने पीम मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि ’’कोई प्रधानमंत्री जो विश्वगुरू बनने जा रहा है, वो मटन, चिकन और मंगलसूत्र की बात करता है तो क्या वो विश्वगुरू बन सकता है? सबसे पहले अपना देश संभालो, लोगों को संभालो. ग़रीबों के लिए कुछ करो. खड़गे ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन किसी से कुछ छीनकर किसी और को देने का कोई इरादा नहीं है. कहा कि देश संविधान के तहत चलना है और इसमें धर्म के आधार पर कोई फ़ैसला नहीं लिया जाएगा.