इस बार के हरियाणा के किसानो को मिलेगा ज्यादा फ़ायदा, हरियाणा की जो भी किसान धान की खेती कर रहे हैं इस बार की खेती में उनके ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा क्यूंकि इस बार बताया जा रहा है की इस बार का धान का उत्पादन की खेती अच्छी खासी हुई है जिसके कारण उसके अच्छे दाम भी मिल रहे है जहा अभी तक खेतो में 1509 व अन्य मोती धान पककर के तैयार हो गए हैं
बता दे कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते से मंडियों में धान आना शुरू हो जाइएगा, जहा इस बार किसानो को अच्छा दाम मिलने वाला है जहा कुछ धान का भाव पिछले साल के मुकाबले इस साल में ज्यादा मिलने वाला है जिसके कारण किसानो के चहरे पर ख़ुशी नजर आ रही है
इस साल हरियाणा के कई जिलों में जैसे – कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के साथ साथ अम्बाला के किसानो के द्वारा उगाई गई फसलों को लगभग 50% से भी ज्यादा बताया जा रहा है जिसमे मुख्यता 1509 व मोती धान की किस्मो की रोपाई की गई, मानसून का भी बखूबी साथ मिला किसानो को जिसके कारण किसानो को काफी लाभ मिलने वाला है
साथ ही बता दे की सीजन की शुरुआत में इस बार इन धनो का अच्छा भाव मिल रहा था। जहा फिलहाल मंडियों में इस धन की कीमत 3500-3800 प्रति क्विंटल बताई जा रहा है, जहा पिछले साल इसी धान का भाव सिर्फ 2200-2500 प्रति क्विटंल ही मिल रहा था जहा इस बार किसानो को ख़ुशी का मौका मिला है।