एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर मातम, सड़क हादसे में बहनोई की हुई मौत
घर पर छाया मातम
एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर मातम, सड़क हादसे में बहनोई की हुई मौत
Entertainment: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी की फैमिली को लेकर एक दुःखद खबर सामने आई है, एक सड़क हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई है. वहीं उनकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी और और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ये दोनों हादसे का शिकार हो गए.
कैसे और कब हुआ ये हादसा
बता दें कि धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी कि कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद राजेश और सरिता को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने राजेश को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं सरिता आईसीयू में एडमिट है. बता दें कि पंकज त्रिपाठी के बहनोई रेलवे कर्मचारी थे और उनकी पोस्टिंग चितरंजन स्टेशन में थी.
Also Read : क्या है क्लाउड सीडिंग, दुबई में आई बाढ़ से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन? जानें, इसकी वजह
पंकज त्रिपाठी कि इस वेब सीरीज का लोगों को इंतजार
बताते चलें कि पंकज त्रिपाठी की आने वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. पंकज त्रिपाठी के इस सीरीज के दोनों पार्ट को लोगों ने बेहद पसंद किया हैं. अब फैंस मिर्जापुर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि पंकज त्रिपाठी को हाल ही में आई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. इस मूवी में पंकज त्रिपाठी ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी. इससे पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई थी, जिसे सभी ने दिल खोलकर प्यार दिया था.
चिराग ने जताया दुःख…
बता दें कि बिहार की राजनीति में सक्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पंकज त्रिपाठी के परिवार पर आये संकट पर दुःख प्रकट किया है. सोशल मीडिया के जरिये चैराग ने पंकज त्रिपाठी को हिम्मत दी है. उन्होंने “X” पर लिखा कि मेरे अभिनेता भाई और पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में हिम्मत दें.
Written By: Harsh Srivastava