यूएई में जारी विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के रूप में विराट कोहली का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उन्होंने विश्व कप शुरू होने से पहले ही टी 20 टीम के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ने का निर्णय ले लिया था। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट के बाद टीम इंडिया का अगला टी 20 कप्तान कौन होगा। बीसीसीआई ये चाहेगी कि विराट के जगह पर एक आदर्श उम्मीदवार का चयन किया जाए। 32 वर्षीय कोहली ने सितंबर में घोषणा की थी कि संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे विश्व कप के समापन के बाद टी20 कप्तान का पद छोड़ देंगे।
इन दो नामों पर भी विचार:
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद कई क्रिकेट विशेषज्ञ टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को अगला कप्तान बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि केएल राहुल पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व कर रहे हैं और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई इन दो सक्षम युवाओं को भविष्य की संभावनाओं के तौर पर विचार कर रही है।
रोहित ही होंगे अगले कप्तान:
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए रोहित शर्मा को सबसे आदर्श उम्मीदवार बताया है । उन्होंने इसके पीछे की वजह मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनके अविश्वसनीय नेतृत्व क्षमता को बताया। रोहित की कप्तानी मुम्बई इंडियंस में अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है।
बीसीसीआई ने नहीं लिया है कोई निर्णय:
बीसीसीआई ने चूंकि अभी इसपर कोई निर्णय नही लिया है। 17 नवंबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को अगला कप्तान देखने को मिलेगा। जाहिर है इसकी घोषणा 9 नवंबर को कर दी जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ टीम इंडिया के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)