हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में 56.35 फीसदी हुआ मतदान

भाजपा से पीएम मोदी और कांग्रेस से अजय राय हैं उम्मीदवार

0

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने 7वें और अंतिम चरण में वोट डाले. इस दौरान शाम 6 बजे तक वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.93 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी. मॉडल बूथ और पिंक बूथों की सजावट की गई थी. कई मतदान केंदों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था थी. वहीं गर्मी को देखते हुए लस्सी, छाछ और ग्लूकोन डी का भी इंतजाम किया गया था.

Also Read : चंदौली:मतदान के बहिष्कार पर अड़ गये ग्रामीण, लिखित आश्वासन पर किया मतदान

सुबह से शाम तक डाले गये वोट

बनारस में सुबह 7 बजे से ही लोग वोट डालने के लिये अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. वहीं सुबह 9-12 के बीच कुछ मतदान केन्द्रों में लोगों को लाइन लगने के कारण थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन दोपहर में धूप के कारण मतदान केन्द्रों में सन्नाटा पसर गया.

लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया


मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंचे वोटरो ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. जहां कुछ लोगों के चेहरे पर उत्साह का भाव था वहीं कुछ लोग बिना उत्साह के वोट डालने की फर्जअदायगी करने पहुंचे थे. गोदौलिया बूथ के पास पहली बार वोटर अदिति ने बताया कि उन्होंने विकास पर वोट दिया है. वहीं पहली बार वोट डालने को लेकर वह बेहद उत्साहित लग रही थीं लेकिन वहीं दुर्गाकुंड पर मतदाता विकाश ने बताया कि उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर वोट दिया है. वहीं बताया कि वोट डालने को लेकर वह उतने उत्साहित नहीं है.

कुछ पोलिंग बूथ पर की गई थी विशेष व्यवस्था

बता दें कि दुर्गाकुंड के हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में दोपहर 2 बजे से पहले तक मतदाताओं के लिये छाछ की व्यवस्था की गई थी. वहीं कमच्छा स्थित सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में भी लोगों के लिये ठंडे पानी की व्यवस्था थी. वहीं कुछ मतदान केन्द्रों और आसपास में मतदाताओं के लिये ग्लूकोज की व्यवस्था भी की गई थी. भेलूपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए लस्सी की व्यवस्था थी.

धूप से मिली थोड़ी राहत

वहीं गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी और शुक्रवार की रात हवा चलने से शहर के तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं शनिवार को वोट डालने पहुंचे लोगों को धूप से राहत मिली. सुबह 1 बजे तक शहर में बदरी छायी रही. वहीं दोपहर 2 बजे के बाद से धूप तेज हो गई. हालांकि उमस के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वोट डालने आए लोग, रुमाल और गमछा से मुंह पोंछते नजर आए.

लोकसभा वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान 

विधानसभावार आंकड़े:
शहर उत्तरी- 54.55
शहर दक्षिणी-57.7
कैंट- 51.47
सेवापुरी-60.93
रोहनिया- 58.77

चंदौली लोकसभा अंतर्गत:
शिवपुर- 63.53
अजगरा-65.63

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More