हनीट्रैप: वायुसेना अधिकारी ने सेक्स चैट के लिए की थी जासूसी!
यह किस्सा है हुस्न के जाल में फंसे एक ऐसे वायुसेना अधिकारी का जो फोन पर सेक्स चैट के लिए अपने देश की खुफिया जानकारी दुश्मन को देने के लिए तैयार हो गया। वायु सेना में ग्रुप कैप्टन के रूप में तैनात अरुण मारवाह पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सीक्रेट जानकारी एवं दस्तावेज लीक किए हैं। जांच अधिकारियों को शक है कि मारवाह ने सेक्स चैट के झांसे में आकर जासूसी की।
सेक्स चैट के झांसे में आकर फंसा वायु सेना अधिकारी
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की। 51 साल के अधिकारी मारवाह पर अपने स्मार्टफोन के जरिए महत्वपूर्ण और खुफिया दस्तावेजों की तस्वीरें खींचने का आरोप है। मारवाह ने एयरफोर्स + हेडक्वॉर्टर में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इमारत की तस्वीरें खींचकर वॉट्सऐप के जरिए उन्हें पाकिस्तानी जासूस को भेजा। 31 जनवरी को संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में ग्रुप कैप्टन को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि मारवाह पिछले साल दिसंबर के महीने में दो फेसबुक अकाउंट किरन रंधावा और महिमा पटेल के संपर्क में आए थे।
शुरुआत में कुछ अंतरंग सेक्स चैट के बाद वह महिला को गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी देने के लिए तैयार हो गए। सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि यह मामला हनीट्रैप का ही है। महिला ने खुद को फेसबुक चैट में मॉडलिंग प्रफेशन से जुड़े होने की जानकारी दी थी। एक हफ्ते के चैट के बाद आरोपी अधिकारी जासूसी के लिए तैयार हो गए।
सेक्स विडियो के लिए दिलवाया सिम कार्ड
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महिला किरन ने अपनी उम्र 20 साल के करीब बताई। फेसबुक चैटिंग के बाद मारवाह महिला के निजी विडियो और तस्वीर देखने के लिए बेचैन हो गए। उन्होंने किरन से वॉट्सऐप चैट के लिए कहा। किरन ने जब सिम कार्ड नहीं होने की बात कही तो उन्होंने खुद सिम कार्ड भी उपलब्ध करवाया। वॉट्सऐप विडियो चैट के दौरान उन्होंने जासूसी के लिए हामी भर दी। सूत्रों ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि गोपनीय सूचनाएं लीक करने के बदले में आरोपी अधिकारी को पैसे भी दिए गए हैं।
पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया
सूत्रों के अनुसार, ‘यह हनीट्रैप का ही मामला लग रहा है। आरोपी अधिकारी सेक्स चैट के बदले सूचनाएं देने के लिए राजी हो गए थे। दस्तावेज और जानकारी लीक की गई हैं वह एयरफोर्स के ट्रेनिंग और कॉम्बेट ऑपरेशन से ही जुड़े हैं। गगनशक्ति ऐसी ही एक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसकी डिटेल आईएसआई के जासूसों को दी गई।’ सूत्रों ने मारवाह की कोर्ट पेशी की भी पुष्टि की। सूत्रों ने बताया, ‘दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जस्टिस दीपक सहरावत के सामने मारवाह को पेश किया गया। उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया। स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित हेडक्वॉर्टर में मारवाह से पूछताछ की जा रही है।’
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)