ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकारः अखिलेश यादव

0

नई दिल्ली: देश की 18 वीं लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा. कहा कि हर बात को जुमला बनाने वाली सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है. इसलिए यह सरकार बहुमत से नहीं बल्कि सहयोग से चलने वाली सरकार है. इतना ही नहीं पेपर लीक पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है कि उसे देश के युवाओं को नौकरी न देनी पड़े. देश में पिछले 10 साल में इतनी प्रगति हुई है कि शिक्षा माफियाओं का जन्म हो गया है.

यूपी में विकास इतना कि नाव चल रही है

सदन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों का आग्रह है कि कम से कम गंगाजल को लेकर झूठ तो ना ही बोला जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम खरबों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या विकास का ढिंढोरा पीटने वाले इस विनाश की जिम्मेदारी लेंगे ?” अखिलेश ने कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश में जो सड़क बनाई थी, उस पर हवाई जहाज उतरे थे, लेकिन अब प्रदेश के मुख्य शहरों की सड़कों पर नाव चल रही हैं.”

ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि आज भी हमारे समाजवादी लोगों को चुनाव आयोग और EVM पर भरोसा नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि मैं उत्तर प्रदेश की 80 की सीटें भी जीत जाएं लेकिन हम समाजवादी तभी भी EVM पर भरोसा नहीं करेंगे.

अयोध्या में हुई हार पर सरकार को घेरा…

अयोध्या में विपक्ष की जीत देश के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत है. अखिलेश ने कविता सुनाकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “होई वही जो राम रचि राखा
यह है उसका फैसला
जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज
जो करते से किसी को लाने का दावा
वो हैं खुद किसी के सहारे के लाचार”

यह सरकार चलने वाली नहीं: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कह रही है कि यह चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है. 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए जिम्मेदारी का संदेश देता है और यह परिणाम सांप्रदायिक राजनीति का अंत कर सामुदायिक राजनीति की शुरुआत करने वाला है.

लोकसभा में राहुल गांधी के विवादित भाषण के कई हिस्सों पर चली कैंची, उठी माफी की मांग…

जनता ने तोडा हुकूमत का गुरूर” ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकारः अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय पर ऐसा कहा गया कि 400 पार. मैं समझदार जनता को फिर एक बार धन्यवाद दूंगा. मैं कहना चाहता हूं कि आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर. दरबार तो लगा है बड़ा गमगीन बेनूर है. पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More