मलिंगा का रिकार्ड तोड़ इस महिला खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जानें कौन हैं वह …
Sports: WPL 2024 में कल मुंबई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के बीच खेला गया मैच बेहद मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में एलिस पेरी ( ELIS PERI ) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स ने जीत हासिल की . पेरी ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई के 6 खिलाडियों को शिकार बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने इसी के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ( LSITH MALINGA ) के 2011 में बनाए गए टी20 रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
RCB ने जीता मैच-
पेरी की घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई इंडियंस की टीम बिना पूरे ओवर खेले ही 113 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई. वहीं मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली संजना रहीं. जबकि कई खिलाड़ी तो ऐसे थे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. संजना 30 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोर रहीं. वहीं छोटे स्कोर का पीछे करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 15 ओवर में ही मैच जीत लिया. एलिस पेरी ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया और 38 गेंदों में 40 रन बनाए…
प्लेऑफ में पहुंची RCB
मुंबई पर इस जीत के साथ स्मृति मंधाना की RCB प्लेऑफ में पहुंच गई है. बता दें कि टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जहां 4 जीते और 4 हारे है. कुल मिलाकर RCB के पॉइंट टेबल में 8 अंक है और टीम पॉइंट टेबल के तीसरे पायदान पर है.
पेरी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड-
मुंबई के खिलाफ RCB की आलराउंडर एलिस पेरी के बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पेरी WPL के एक ही मैच में 6 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गईं. सबसे खास बात यह है कि उन्होंने महज 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने बनाया नया कीर्तिमान, जाने कैसे…
मलिंगा का तोडा रिकॉर्ड-
गौरतलब है कि पेरी ने न केवल महिला क्रिकेट में इतिहास रचा सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने क्रिकेट इतिहास में मलिंगा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मलिंगा ने साल 2011 में इसी मैदान में मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के 5 बल्लेबाजों को 13 रन देकर वापस पवेलियन भेज दिया था.