Google Pay का ये फीचर पेमेंट होते ही करेगा अलर्ट  

0

ज्यादातर दुकानों एवं व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों पर जब आपने UPI पेमेंट किया होगा तो आपको ट्रांजैक्शन की आवाज आई होगी. ये आवाज साउंड बॉक्स के जरिए आती है. Paytm और PhonePe के साउंड बॉक्स से ट्रांजैक्शन का वॉयस अलर्ट मिलता है. ऐेसे में अब Google भी साउंड बॉक्स के मामले में Paytm और PhonePe को टक्कर देने के लिए गूगल पे साउंड पॉड लांच कर रहा  है. UPI Payment का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. इससे लोग UPI-लिंक्ड मोबाइल से ही पेमेंट कर देते हैं. ऐसे में सभी UPI ट्रांजैक्शन का हिसाब रखना यूजर्स के लिए मुमकिन नहीं रहता है. साउंड बॉक्स से व्‍यवसायी को पेमेंट रिसीव का मैसेज मिल जाता है. यूजर्स को एक भी वॉयस अलर्ट जारी किया जाता है. अब इस रेस में गूगल पे का साउंड पॉड भी उतर गया है .

कब लांच होगा गूगल का साउंड पॉड  

Google Pay ने अब Paytm और  Phone Pe  की टक्कर में  वॉइस अलर्ट फीचर को लाने की कोशिश की है. इस फीचर का नाम Sound pod by Google Pay के रूप में सामने आया है. इससे उपयोगकर्ता को UPI लेनदेन का वॉइस नोटिफिकेशन मिलेगा. गूगल पे अभी इस साउंड बाक्स का ट्रायल  कर रहा है. फिलहाल इसके लांच होने के बारे में  कोई भी तारीख सामने नहीं आई है.

क्या खास है गूगल के साउंड पॉड में

गूगल द्वारा Sound pod  को किसी अतिरिक्त चार्ज के बिना उपलब्‍ध कराया जाएगा. साथ ही, इसके उपयोग का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. इस साउंड पॉड  में बिल्ड इन स्पीकर, एलसीडी स्क्रीन, और QR code शामिल होगा. Google के साउंड पॉड में मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट होगा, जिसका मतलब है कि आपको किस भाषा में वॉइस अलर्ट चाहिए आप उसका चयन खुद कर सकते हैं. Google Pay ने अपने आप को लेकर मार्केट और व्‍यवसाय करने वालों के लिए और भी अधिक उपयुक्त  बना रखा है, जिससे यह अपने साथ नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ सकता है. गूगल पे  के साथ नए-नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपयोगकर्ता इस पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म को अपना सकें.

PM मोदी ने TMC को दिया नया नाम, कहा- तूू, मैं और करप्‍शन

क्या है साउंड पॉड का डेली और वार्षिकप्लान

यूजर्स को गूगल पे साउंड पॉड की डेली औरवार्षिक दोनों तरह की सेवा मिलेगी. डेली प्लान के लिए 499 रुपये का वन टाइम पेमेंटकरना होगा अथवा रोज 5 रुपये का चार्ज देना होगा जो महीने में सिर्फ 25  दिन ही काटा जाएगा. इसका वार्षिक प्लान 1499 रुपये का है. एक बार फुल पेमेंट होने के बाद उपयोगकर्ता से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More