सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के घर हुई चोरी, चोर फरार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बना डाला। हाई सिक्योरिटी जोन माना जाने वाला बहुखंडी मंत्री आवास में नरेश उत्तम पटेल का छठे फ्लोर पर आवास है। चोरों ने नरेश उत्तम पटेल के घर से नगदी चोरी कर फरार हो गए।
फिलहाल कितनी रक़म चोरी हुई है इसका पता सपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के बाद ही पता चल सकेगा। ड्राइवर के मुताबिक सुबह जब वह आवास पहुंचा तो पहले से आवास का गेट अंदर से बंद था, शक होने पर उसने अपने साथियों को बुलाया जैसे ही गेट खोल कर वह अंदर दाखिल हुआ चोर दूसरे कमरे से बाहर निकल कर फरार हो गए।
Also Read : ‘रावण’ ने बदला अपना नाम रखा ‘चुलबुल पांडे’!
ड्राइवर ने हजरतगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी और जांच में जुट गई।
Also Read : लखनऊ के चौराहे राजा भैया की होर्डिंग और पोस्टरों से पटे
वही सीओ हज़रतगंज का कहना है कि बहुखंडी आवास पर नरेश उत्तम पटेल के आवास पर उनका ड्राइवर सुबह आया था अंदर की कुछ गतिविधियों को देखते हुए वह अपने साथियों के साथ अंदर गया उसके बाद चोर दूसरी तरफ से निकल गए।
उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी मौके पर पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भेजा गया था सीसीटीवी के माध्यम से जल्द ही खुलासे का प्रयास किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)