शटर काट कर उड़ाए 30 लाख के स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल कंपनी के शोरूम का शटर काटकर 30 लाख रुपये के स्मार्टफोन उड़ा दिए। मंगलवार सुबह जब लोगों ने शोरूम का शटर कटा देखा तो मालिक को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन तेजे खां के बेटे शारिक खान सैमसंग मोबाइल कंपनी के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरहियापुरा के पास उनका शोरूम है।हर रोज की तरह सोमवार रात उन्होंने शो रूम बंद कर अपने घर चले गए।
देर रात किसी वक्त चोरों ने शोरूम का शटर काटकर दुकान में रखे करीब 30 से 40 लाख रुपये का मोबाइल फोन चोरी कर लिएपुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि चोरों ने करीब 30 से 40 लाख रुपये का माल चुरा ले गए।
सीसीटीवी के तार काट कर उडाएं 50 लाख
गुरूवार की रात चोरो ने एक और शोरूम को निशाना बनाया। चोरो ने सीसीटीवी के तार काट के 50 लाख के मोबाईल चोरी कर लिये। एनआइटी-4-5 चौक पर बृहस्पतिवार रात चोरों ने एक मोबाइल शोरूम को निशाना बनाकर, वहां से करीब 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए।थाना एनआइटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also read : चीन के निशाने पर डोभाल, कहा डोकलाम के पीछे उनका दिमाग
एनआइटी-1 जे ब्लाक निवासी सचिन डंग की 4-5 चौक के समीप श्री राम कम्यूनिकेशन के नाम से दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे सचिन को मार्केट के ही एक अन्य दुकानदार ने शटर उठा होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वह दुकान पर पहुंचे।
सचिन ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम व थाना एनआइटी मे फोन कर दी। करीब आधे घंटे बाद दो तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान का शटर उठवाकर देखा तो सचिन के होश उड़ गए। दुकान का सारा सामान फैला हुआ था, कई बड़े ब्रांड के महंगे मोबाइल फोन के खाली डिब्बे वहां पड़े थे। चोरों ने उनमें से फोन व बैटरी निकाल ली थी और बाकी सामान वहीं फेंक गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)