सालों से टप्पेबाजी कर रहे थे यह जौनपुर के तीनों शातिर, पुलिस के हत्थे चढ़े

कई जगहों पर कर चुके लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने लूटी वाहवाही

0

वाराणसी के जंसा थाने की पुलिस ने शनिवार को तीन अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14560 रूपये औरघटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है. तीनों जौनपुर जिले के निवासी हैं. इनके खिलाफ जौनपुर और वाराणसी के थानों में धोखाधड़ी, उचक्कागिरी समेत विभिन्न मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. मजेदार बात यह है कि इन टप्पेबाजों के खिलाफ पहले से जंसा और जौनपुर के थानों में मुकदमें दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस रिकार्ड में इनकी कहानी दर्ज थी. अब पुलिस बता रही है कि यह कितने शातिर हैं.

Alsdo Read: चोरों ने दो बंद मकानों बनाया निशाना, लाखों का माल ले उड़े

पुलिस ने बताया कि पिछले 28 जून को जंसा क्षेत्र के तेलियाबाग बड़ौरा मोड़ के पास 2 व्यक्तियों ने कपड़े से लिपटे नोटों के आकार की कागज की गड्डी गिरा दिया था. इसके बाद झांसा देकर हौसिला प्रसाद सिंह से 25,000 रूपये ले उड़े थे. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी. पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. इस दौरान पुलिस टीम ने 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. 200 किलोमीटर के दायरे में मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर में लगभग 300 लोगों से पूछताछ किया. सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उनका लोकेशन पता किया गया. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टप्पेबाजी में राजकुमार उर्फ राजा, शशिभान उर्फ टिंकू और शम्भूनाथ उर्फ छोटू शामिल थे. यह तीनों पंचवार पुल के पास आनेवाले हैं. इसके बाद पुलिस चेकिंग करने लगी. कुछ देर बाद तीनों आते दिखे तो उन्हें दौड़कर धर दबोचा गया.

बड़े शातिर है इनके कारनामे

पूछताछ में इन शातिर टप्पेबाजों ने पुलिस को बताया कि वह आपस में दोस्त हैं. हमलोग कागज की बनाई गयी नोटनुमा गड्डी को बैक, जनसेवा केन्द्र व मार्केट के आसपास पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों को लालच देकर उन्हे अपनी बातों में उलझा लेते हैं. इसके बाद उन्हें भ्रमित कर कागज की बनाई गई नोटनुमा गड्डी देकर उनसे उनका पैसे लेकर चले जाते हैं. इसके अलावा भोली-भाली महिलाओं को भी भ्रमित कर उनके सोने-चांदी के आभूषण साफ करने का प्रपंच रचकर आभूषण लेकर भाग जाते हैं. करीब 15 दिन पहले हम लोग योजना बनाकर इसी क्षेत्र के हाथी बाजार यूपी बडौदा बैंक आये थे. दोपहर के समय बैंक के पास पहुचे जहां से एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैक के अन्दर से रूप्ये लेकर निकले. हम तीनों ने उन्हें झांसे में डालकर उनसे उनका 25 हजार रुपया लेकर भागे थे. बैंक के अंदर उनका साथी राजकुमार बुजुर्ग व्यक्ति पर नजर बनाए था. हम दोनों बाहर खड़े थे. जब बैंक से पैसा निकालकर बुजुर्ग बाहर निकले तब राजकुमार ने हम लोगों को फोन कर बता दिया. इसके बाद हम दोनों मोटरसाइकिल से बुजुर्ग के पीछे हो लिये. कुछ दूर जाकर बुजुर्ग व्यक्ति को झांसे में डालकर कागज की बनाई गई नोटनुमा गड्डी दिखाकर और उन्हे अधिक पैसा देने का लालच दिया. फिर उनका 25 हजार रुपया लेकर चले गये थे.

आभूषण साफ करने के नाम पर कर चुके हैं उचक्कागिरी

इसी प्रकार से हम लोग वर्ष 2023 के अप्रैल महीने मे हाथी बाजार यूपी बडौदा बैक से एक व्यक्ति को झांसा देकर उसके 25 हजार रूपये उड़ाए थे. पिछले अप्रैल महीने में हम लोगों ने रामेश्वर के पास भुइली गाव से एक महिला को सोने का आभूषण साफ करने का झांसा देकर सोने की चेन, अंगूठी उड़ा दी थी. इससे पूर्व वर्ष 2022 के जुलाई महीने मे मिर्जामुराद एसबीआई बैक के सामने से एक बुजुर्ग को कागज की बनाई नोटनुमा गड्डी देकर 35000 रूपये लेकर भागे थे. वर्ष 2023 के नवम्बर महीने में एसबीआई बैक बडागांव के पास से एक व्यक्ति का इसी तरह से 38000 रूपये लेकर चले गये थे. अभी पिछले जून माह में राजातालाब ओबरव्रिज के नीचेएक यक्ति अपनी कार लेकर खड़ा था. उसको झांसा देकर कार से बैग उड़ा दिया था, जिसमें 10 हजार रूपये थे. गिरफ्तार टप्पेबाजों में राजकुमार उर्फ राजा जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के जियामऊ गांव का निवासी है. इसके खिलाफ जौनपुर और बनारस के थानों में दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा शम्भूनाथ उर्फ छोटू भी मड़ियाहू थाना क्षेत्र के चहरपुर का निवासी है. इसके खिलाफ भी सात मुकदमे दर्ज हैं. तीसरा शशिभान उर्फ टिंकू मछलीशहर थाना क्षेत्र के खजुरहट गांव का निवासी है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में सात मुकदमे दर्ज हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More