वाराणसी के इन लोगों को मिला पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह का न्योता

0

एनडीए के साथी दलों के समर्थन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून रविवार को तीसरी बाद पीएम पद की शपथ लेकर नया इतिहास रचेंगे. वहीं उनके तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दुनिया भर से कई खास मेहमानों के पहंचने की संभावना है. इसी बीच उनके संसदीय क्षेत्र काशी के संत भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती को फोन के जरिए आमंत्रण मिला है.

Also Read : इस दिन मनाया जाएगा गंगा दशहरा, जानें इसका महत्व

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर जाएंगे दिल्ली

इसके पहले स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती वर्ष 2014 और 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बन चुके हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती के अनुसार यह काफी गौरव का पल है कि वह तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और पीएम मोदी के अगले 5 वर्षों के सफल होने को लेकर प्रार्थना करेंगे.

पार्टी और जनप्रतिनिधियों को भी न्योता

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा काशी के कई जनप्रतिनिधि भी पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये दिल्ली रवाना होंगे. बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के मुताबिक सभी विधायक, एमएलसी के अलावा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को इसके लिए निमंत्रण मिला है.

इनको मिला है न्योता

सूची में जिन-जिन लोगों का नाम शामिल किया गया है उसमें राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र, शहर के उत्तरी से विधायक और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल का नाम शामिल है.

कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद

पीएम मोदी और उनके केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मारीशस समेत कई देशों के मुखिया के शामिल होने की संभावना है. वहीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी है. इसके अलावा देश के विभिन्न पार्टी के शीर्ष नेता, उद्योगपति, अभिनेता समेत कई हस्तियों के शामिल होने की खबर है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More