इन घरेलू नुस्खों से मिलेगी दाद, खाज , खुजली से निजात ….
दाद, खाज ,खुजली एक फंगल संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है. यह लाल और गोल चकत्ते के रूप में त्वचा की ऊपरी परत पर दिखाई देता है, जिसमें हर समय दर्द और पीड़ा का अनुभव होता है. साफ-सफाई की कमी, जो सर्दियों में आम है, इसकी सबसे बड़ी वजह है. ये समस्या ठंड की वजह से हो सकती है क्योंकि लोग रोजाना नहाते नहीं हैं. वैसे, यही एकमात्र वजह नहीं है, बहुत ज्यादा नमकीन या मीठा खाने या बासी खाने से भी ऐसा हो सकता है. इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में …..
Also Read : New Year 2024 : इन ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी बनेगा नया साल
एलोवेरा
एलोवेरा एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल होता है. वैसे ऐलोवेरा स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का कारगर इलाज है. दाद, खाज, खुजली वाली जगह पर ताजी एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें और लगाकर छोड़ दें. यह त्वचा को मॉयश्चराइज करता है जिससे स्किन ड्राई नहीं रहती और इससे खुजली भी दूर होती है.
देसी घी
देसी घी भी दाद, खाज व खुजली का आसान और असरदार इलाज है. खुजली वाली जगह पर देसी घी लगाएं और देखें इसका फायदा.
लहसुन
लहसुन में अजोइना नामक एक नेचुरल एंटी फंगल एजेंट होता है, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है. लहसुन की एक कली छीलकर उसकी पतली स्लाइस काट लें, खुजली वाली जगह पर इस कली को रखें और उसके चारों ओर एक पट्टी बांध दें. रातभर के लिए इसे छोड़ दें.
नारियल का तेल
नारियल का तेल भी स्किन को गहराई से मॉयश्चराइज करता है, जिससे ड्राईनेस दूर होती है. ड्राइनेस की वजह से ही खुजली होती है.
नीम का पानी
नीम का इस्तेमाल सदियों से स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता रहा है. दाद, खाज , खुजली दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाले लें, फिर इसे ठंडा कर लें और इस पानी से नहाएं.