ये चार गलतियां आपके रिश्ते में ला सकती है खटास, आज ही छोड़े….
रिश्तो की डोर को काफी नाजुक बताया गया है, इस पर जरा सा जोर डालने से रिश्ता टूटने का डर रहता है. जहां एक रिश्ते को बनाने के लिए सालों का समय लग जाता है, वही एक गलती आपके रिश्ते के टूटने का कारण बन जाती है. ऐसे में हम जाने – अनजाने ऐसी गलतियां करते है, जो हमारे रिश्ते को खोखला करने का काम करती है, ऐसे में कितना भी समझने वाला साथी क्यों न हो उन आदतों की वजह से एक दिन हमारा रिश्ता टूट ही जाता है. ऐसी कुछ आदतों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है, जिसकी वजह से आपके रिश्ते के टूटने का खतरा रहता है. आइए जानते है कौन सी है वो आदते ….
इन आदतों की वजह से टूट सकता है आपका रिश्ता
चुप रहना
दो लोगों के बीच एक मजबूत संबंध बना रहता है जब बातें होती रहती हैं. बातचीत खत्म होने पर गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं. इस ग़लतफ़हमी से बाहर निकलने का सबसे आसान तरीका है कि, दूसरे व्यक्ति की बात सुनकर अपनी राय नहीं बनानी चाहिए. जब आप एक दूसरे का हिस्सा हैं, तो जीत या हार मायने नहीं रखती है. इस भावना को कभी नहीं लाएं, खासकर पति पत्नी के रिश्ते में. हर बात को बातचीत से हल करने की कोशिश करें, न कि चुप्पी से.
जल्दबाजी में न ले निर्णय
दो लोग मिलकर एक संबंध बनाते हैं तो स्पष्ट है दोनों को फैसल लेने का अधिकार भी बराबर होना चाहिए. अगर आपके बीच कोई मतभेद हुआ भी है, तो दूसरे की बात को शांत और आराम से समझने की कोशिश करें. एक दूसरे को कुछ भी करने के लिए दोषी ठहराने से अच्छा है एक दूसरे की गलतियों को मिलकर सुधारना चाहिए.
बातों को गुप्त रखें
थोड़ी सी अनबन या तय बहस होने पर बहुत से लोग बाहर जाकर अपनी बात कहने लगते हैं. वह शायद अपने मन को शांत करने के लिए वो बातें किसी को बताया है, लेकिन कभी-कभी सामने वाला आपकी भावनाओं का सम्मान नहीं करता और आपकी निजी बातें दूसरों से कह देता है. जब आपके पार्टनर को ये सब पता चलता है, तो वे आप से नाराज़ हो जाएंगे. ऐसे में अपने दोनों की बातों को अपने तक ही सीमित रखे, मन को शांत करने के लिए चाहें तो अपने प्रेमी से बात करें या अपनी निजी डायरी में लिखें, फिर उसे फाड़ कर फेंक दें.
Also Read: आलसी पार्टनर को डील करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स …
तुलना न करें
तुलना करना हमारा स्वभाव है, रिश्तों को कभी नहीं देखें. आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को अपनी वर्तमान परिस्थितियों से कैसे तुलना करें? आपको अपने पार्टनर को जो भी अच्छा लगता है उसके लिए प्रशंसा करनी चाहिए और जो आपको बुरा लगता है उसके बारे में उनसे बात करनी चाहिए. बिना किसी और से तुलना किए, इस तरह आपके रिश्ते मजबूत होंगे क्योंकि आप एक दूसरे को समझते हैं.