सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं पुलिवाले
पूरे उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार ने कमान सम्भाली है तब से उनका बस एक ही मकसद रहा है कि प्रदेश से अपराध का खात्मा कर दिया जाए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ही उनकी और सूबे के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की मेहनत पर पलीता लगाने पर जुटे हुए हैं।
इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर यूपी पुलिस पर सवालिया निशान लगाये हैं।
ये है आज के उप्र की क़ानून-व्यवस्था की शर्मसार तस्वीर. एक अभियुक्त को बिना नम्बर की पुलिस-बाइक पर, बिना हेलमेट के, तीन सवारी का क़ानून तोड़ते हुए, भरी बारिश में ले जाना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ है. चेतना फैलानेवाली ऐसी तस्वीरें जागरूक नागरिक हमें भेजते रहें. धन्यवाद! pic.twitter.com/6oGxPFmOk9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 31, 2018
ये थी पोस्ट…
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में एक कैप्शन के साथ उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक आरोपी को दो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट लगाये भारी बारिश में ले जा रहे है।
बारिश में ले जाना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़
उन्होंने इस पोस्ट में कैप्शन लिखा है कि, ‘ये है आज के उप्र की क़ानून-व्यवस्था की शर्मसार तस्वीर। एक अभियुक्त को बिना नम्बर की पुलिस-बाइक पर, बिना हेलमेट के, तीन सवारी का क़ानून तोड़ते हुए, भरी बारिश में ले जाना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ है। चेतना फैलानेवाली ऐसी तस्वीरें जागरूक नागरिक हमें भेजते रहें। धन्यवाद’!
Also Read : रुपया 71, डीजल 77, पेट्रोल 85 पार…फिर भी अगली बार यही…
इस पोस्ट से न योगी सरकार बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है। पोस्ट का मतलब साफ़-साफ़ यह है कि क्या जितने भी नियम बनाये गये हैं वो सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू होते हैं बाकी पुलिसकर्मियों पर न तो कोई नियम लागू होता है और न किसी में इनको रोकने की दम है।
पहले भी पुलिस पर उठाये थे सवाल
ऐसा नहीं है कि अखिलेश ने पहली बार यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं। इससे पहले अखिलेश ने यूपी मुठभेड़ों पर भी सवाल उठाये थे। अब देखना यह है कि सूबे के डीजीपी, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की इस पोस्ट का क्या जबाव देते हैं…?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)