वाराणसी के इन प्रमुख 6 चौराहों का होगा चौड़ीकरण
वाराणसी: शहर में जाम की समस्या के कारण राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस समस्या से निजात के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है. बता दें कि वाराणसी की सड़कों के साथ चौराहों को भी चौड़ा किया जाएगा. इसके लिये चौराहों को चिह्नित भी कर लिया गया है. वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 6 ऐसे चौराहों और तिराहों का नाम शासन को भेज दिया है जहां दिनभर ट्रैफिक जाम की समस्या होती रहती है.
Also Read : वाराणसी में 240 मतदान केंद्र व 820 बूथ बने मॉडल
इन चौराहों को किया जाएगा चौड़ा
सड़कों और चौराहों को चिन्हित करने के बाद वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने एक सूची वाराणसी विकास प्राधिकरण को दे दी है. इन 6 चौराहों में लंका, रविदास चौराहा, गोदौलिया चौराहा, रथयात्रा चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जे पी मेहता तिराहा और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तिराहा शामिल है.
चौड़ीकरण के साथ में बनेंगे बूथ
इनसभी प्रमुख तिराहे और चौराहों पर हर दिन वाहनों का दवाब ज्यादा होता है. इसी के कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इन चौराहों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा. वहीं साथ में पुलिस बूथ का निर्माण कराया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की इन चौराहों पर मुस्तैदी के कारण वहां ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा.
शहर के बाहर के चौराहों भी होगा काम
वाराणसी के एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय के अनुसार शहर के अंदर और बाहर जिन-जिन चौराहों पर भीड़ होती है. उसे वीडीए की मदद से चौड़ा कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं शहर के बाहर की सड़कों पर भी काम कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार सारनाथ, पांडेयपुर-आजमगढ़ रोड पर भी आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या लगी रहती है. इसे दूर करने के लिये उचित कदम उठाए जाएंगे. इससे पर्यटकों और शहर के लोगों को सहूलियत रहेगी.
आये दिन जाम की चपेट में रहते हैं यह चौराहे
बता दें कि जिन चौराहों की बात हो रही है वहां आए दिन जाम लगा रहता है. लंका, बीएचयू की सड़क पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे अस्पताल के मरीजों और छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. गोदौलिया चौराहा और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तिराहा पर भी आए दिन जाम लगा रहता है. इसके कारण काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन को आये श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.