डेटा चुरा रहे थे ये ऐप्स, गूगल ने Play Store से किया बाहर, आप भी तुरंत करें डिलीट…
गूगल प्ले स्टोर से तीन खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। ये ऐप्स फोन से डेटा चुरा रहे थे। ये तीनों ऐप्स बच्चों के लिए डिजाइन किए गए थे।
बता दें की गूगल प्ले स्टोर से Cats & Cosplay के अलावा Number Coloring और Princess Salon ऐप्स को हटाया गया है। बता दें की इन तीनों Android apps के कुल मिलाकर 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ये एंड्रॉयड ऐप्स किस तरह का डेटा एकत्रित कर रहे थे लेकिन बच्चों का डेटा कलेक्ट करने वाले मोबाइल ऐप्स को लेकर गूगल के नियम कड़े हैं।
इसमें खास ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गूगल ने ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटाता रहता है और यूजर्स को भी सलाह दी जाती है की वह इन ऐप्स के बारे में पता चलने के बाद फौरन इन्हें डिलीट कर दें।
यह भी पढ़ें: Google ने Paytm को प्ले स्टोर से हटाया, पॉलिसी उल्लंघन का आरोप
यह भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग में इन समस्याओं को करें दूर, गूगल ने सुझाए आसान टिप्स
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]