वाराणसी कैंट स्टेशन को आने वाली कुछ ट्रेनों का रहेगा रूट डायवर्जन

0

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है. भारतीय रेलवे वाराणसी मंडल के आसपास ट्रैक का दोहरीकरण करा रहा है. जिसके चलते इस ओर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी. बता दें कि इसकी जानकारी और यात्रियों को ध्यान में रखकर रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री शेड्यूल देखकर यात्रा प्लान करें और असुविधा से बचें.
पूर्व मध्यर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वंती चन्द्रं के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

Also Read : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, 86 वर्ष में ली अंतिम सांस

ये है डायवर्जन

. सीतामढ़ी से 22, 25, 26 एवं 27 जूनको चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
. आनन्द विहार टर्मिनल से 26 जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
. कोलकाता से 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी.

रोककर या रिशेड्यूल कर चलायी जाने वाली ट्रेन –

. गोरखपुर से 24 जून को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More