एक डाक्टर के नाम होगा एक ही अस्पताल, नए नियम लागू
अक्सर देखा जाता हैं कि झोलाछाप चिकित्सक नामी डॉक्टरों के नेमप्लेट लगाकर अपने अस्पताल चला रहे होते हैं. अब किसी नामी डॉक्टर के नाम का बोर्ड लगा होता है तो कोई कुछ बोलता भी नहीं है. ऐसे में ये झोलाछाप चिकित्सक बड़े डॉक्टरों के नाम पर अस्पताल खोल के खूब पैसे कमाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब अस्पताल के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए नए मानक निर्धारित कर दिए गए हैं. अब से झोलाछाप चिकित्सकों की मनमानी नहीं चलेगी जो किसी भी बड़े डॉक्टर का नाम इस्तेमाल करके अपनी दुकान चला रहे हैं.
एक डॉक्टर के नाम से होगा एक अस्पताल
1 अप्रैल से शुरू हो रही नवीनीकरण प्रक्रिया में अब एक डॉक्टर के नाम से एक ही अस्पताल चल सकेगा. अल्ट्रासाउंड सेंटर और लैब की भी संख्या भी पहले के मुकाबले कम कर दी गई है. इसके कारण झोलाछाप चिकित्सकों पर रोक तो लगेगी ही साथ ही उससे हो रही काली कमाई पर भी रोक लगेगी. इसके साथ मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होगा.
50 से अधिक डॉक्टरों के नाम से 10 -15 शहरों में मिले अस्पताल
आपको बता दें कि पिछले वर्ष करीब 50 से अधिक ऐसे डॉक्टरों के नाम सामने आए थे जिनके नाम से वाराणसी सहित आसपास के 10 से 15 जिलों में 50 से अधिक लैब और हॉस्पिटल चल रहे थे. ऐसे में इन अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त कर छापे भी मारे गए थे. साथ ही हॉस्पिटल और लैब को भी सील कर दिया गया था. इसीलिए ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए मानक निर्धारित कर दिए गए हैं.
ICU के मानक भी निर्धारित
अगर अस्पताल में ICU हैं तो इसके भी मानक निर्धारित किये जाएंगे. इसके साथ ही 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य लोगों की तैनाती का भी पूरा इंतजाम करना होगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही अस्पताल के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इन सब चीज़ों का कड़ाई से पालन हो इसका भी ध्यान रखना होगा.
Success Tips: करियर और जीवन में सफलता के अपनाएं ये आसान टिप्स…
कैसे कर सकते हैं नवीनीकरण के लिए आवेदन
आपको बता दें कि अब आप 1 अप्रैल से अस्पताल ,लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको uphealth.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस संबंध में वाराणसी के CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एक डॉक्टर के नाम से केवल एक ही अस्पताल का पंजीकरण हो सकता हैं इसके इलावा एक डॉक्टर एक से अधिक अस्पताल में सेवाएं दे सकता है.
written By- Harsh srivastava