तापमान से नहीं मिलने वाली है राहत, सताएगी गर्मी
यूपी: मौसम में पूरी तरह से गर्मी आ चुकी है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मई- जून जैसे हालात हो गए हैं. मौसम को लेकर विभाग ने कहा कि प्रदेश में दो दिनों से तापमान में गिरावट हो रही है लेकिन यह अस्थाई है. विभाग का मानना है कि सामान्य तापमान में बढ़ोत्तरी है. जबकि प्रदेश में कई इलाकों में लू चल रही है. वहीँ, प्रदेश में बुधवार को लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विज्ञानिक अतुल कुमार का बयान…
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि दिन में सामान्य से दो डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया है. जबकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, बस्ती, झांसी, उरई,हमीरपुर में पारा 40 या इससे अधिक रहा. वहीं रात का पारा 20 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहा. सर्वाधिक गरम रात बुलंदशहर में रही.
लू का येलो अलर्ट जारी…
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश के दर्जनों में जनपदों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक इस बार प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर और आसपास के इलाकों में लू चल सकती है.
Salman Khan: इस वजह से हमेशा के लिए सलमान छोड़ रहे गैलेक्सी अपार्टमेंट ?
यह जिला सबसे गर्म…
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से जीना मुहाल हो रहा है. वहीं कानपुर सोमवार को सबसे गरम जिला रहा. यहाँ पर कल 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. तापमान चढ़ने के साथ यहाँ नमी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुँच गया जो कि भविष्य के लिए खतरनाक है. मौसम विभाग ने कानपुर समेत कई जिलों में गर्मी को लेकर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
गर्मी से लोग बेचैन…
बता दें कि प्रदेश में चढ़ता पारा और झुलसाती गर्मी से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. तेज धुप के चलते बेचैनी, घबराहट और चक्कर आने की दिक्कत हो रही है. इसी के चलते अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.