ईद के बाद चुनावी रण में मचेगा घमासान, होंगी रैलियां
यूपी: प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लिए चुनावी रैलियां ईद के बाद शुरू होंगीं. हालांकि अभी तक किसी भी रैली के लिए समय और तारीख निर्धारित नहीं हुई है. पहले राउंड में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में मतदान होना है. खास बात यह है कि जिन 8 सीटों में पहले चरण में मतदान होना है वहां केवल सहारनपुर में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.
इन सीटों पर पहले चरण में मतदान…
बता दें कि देश में चुनावी बिगुल बज चुका है और 19 अप्रैल का पहले चरण के लिए मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व के मौके पर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान किए जाएंगें. 19 अप्रैल को जिन सीटों में मतदान डाले जाएंगें उनमें कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है.
कांग्रेस नेताओं ने की अखिलेश से मुलाकात
बता दें कि प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनावी जनसभा और रैलियों के लिए कांग्रेस नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. कल कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ विधायक आराधना मिश्रा मोना ने समाजवादी पार्टी नेताओं संग बैठक की थी. कहा जा रहा है कि बैठक का एजेंडा साझा चुनाव प्रचार रहा. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की साझा रैली कब और कैसे हो, इस पर मंथन हुआ.
दो रैलियां हो सकती है आयोजित…
जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के तहत पहले चरण के लिए यूपी में दो साझा रैलियां आयोजित हो सकती हैं. एक रैली कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जबकि दूसरी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए हो सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि- सहारनपुर और मुज़्ज़फरनगर में रैली हो सकती है.
मसूद ने की प्रियंका गांधी की डिमांड..
बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर में चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद ने अपने क्षेत्र में राहुल गाँधी और अखिलेश की डिमांड न कर प्रियंका गाँधी की डिमांड की है. मसूद का कहना है कि उनके क्षेत्र में प्रियंका गाँधी का रोड शो हो. इमरान मसूद का मानना है कि उनके क्षेत्र में ध्रुवीकरण न हो और पार्टी को बहुमत मिले.
Also Read: Loksabha 2024: हरियाणा का कद्दावर राजनीतिक परिवार कांग्रेस में लौटा
इकरा हसन ने की प्रियंका और डिंपल की मांग…
गौरतलब है कि कैराना से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही इकरा हसन ने अपने क्षेत्र में प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव के अलावा राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग की है. कहा जा रहा है कि कैराना में गुर्जरों की काफी संख्या है. वहीँ, BJP से प्रदीप चौधरी को मैदान में उतरा है जो गुर्जर जाति से आते हैं.