बिकवाली से शेयर बाजार में आया भूचाल, औंधे मूंह गिरा स्टॉक मार्केट
Share market Crash: आज भारतीय शेयर बाजार में सुबह से गिरावट जारी रही. आज का कारोबार बंद होते समय तक BSE Sensex ने 1062 अंक का गोता लगाया तो वहीँ, निफ़्टी भी धीरे से अपनी नीची चाल पकड़ी और 22000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. आज शेयर बजट में reliance industry, FII और HDFC बैंक के शेयर में काफी गिरावट रही.
इन शेरायों का हुआ नुकसान…
बता दें कि आज के शेयर बाजार में L$T के शेयर सबसे ज्यादा गिरे और सबसे ज्यादा इसमें गिरावट देखी गयी जिसके चलते इसके शेयर 3275 रुपये पहुँच गए. इसके साथ ही Power Finance और BPCL stock में 5 फीसद की गिरावट देखी गई. पीरामल इंटरप्राइजेज में 9 फ़ीसदी मणप्पुरम फाइनेंस में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.
निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़ रुपये…
शेयर बाजार में आई इस सुनामी के चलते निवेशकों को आज के सत्र में 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 393.68 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ है जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 400.69 लाख करोड़ रुपए था. आज के कारोबारी सत्र में 7 लाख करोड़ रुपए का निवेशकों को नुकसान हुआ है.
मई में ₹15.3 लाख करोड़ डूबे
देश में लोकसभा चुनावों के चलते इस बार शेयर बाजार चढ़ने के बजाए गिरता जा रहा है.मई महीने में अब तक BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹15.3 लाख करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है. मई के पहले ट्रेडिंग सेशन में BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,08,49,767.90 था, जोकि अब घटकर ₹3,93,13,049.66 पर आ चुका है. 9 मई को मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹7.56 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली है.
इस वजह से औंधे मूंह गिरा स्टॉक मार्केट?…
बता दें कि आज सुबह शेयर मार्किट में कुछ उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई. कहा जा रहा है कि शेयर गिरने का मुख्य कारण बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचना शामिल है. पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है .
लाभ में रही टाटा मोटर्स
बाजार में हाहाकार के बीच बीएसई सेंसेक्स के 30 कंपनियों के शेयरों में 5 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. इसमें टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 1.86 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.49 फीसदी से लेकर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
पोखरे में नहा रहीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, मझली की बच गई जान
लार्सन एंड टुब्रो को सबसे अधिक नुकसान
वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें लार्सन एंड टुब्रो को सबसे अधिक नुकसान हुआ. उसका शेयर 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा, एशियन पेंट्स, जेएसडब्लू स्टील, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.83 फीसदी से लेकर 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.