दिल्ली में एक होटल लगी भंयकर आग, 17 की मौत
दिल्ली (Delhi) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक होटल में भंयकर आग लग गई। हालात ये हो गए कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए होटल कीचौथी मंजिल से सड़क पर छतों से कूद गए।
दिल्ली के करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17हो गई है। कुछ लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाए गए 13 लोगों की मौत हो चुकी है। लेडी हार्डिंग में 5 लोगों को ले जाया गया, जिनमें से 2 की मौत की खबर है।
गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आग होटल के ऊपरी फ्लोर में लगी। फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने किसी तरह आगू पर काबू पाया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। हालांकि, आग लगने के पीछे के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, कॉरिडोर में वुडन पैनल होने के कारण लोगों को कॉरिडोर के रास्ते बाहर नहीं निकाला जा सका। करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी। गहरी नींद में सोए लोग इससे पहले कुछ समझ पाते, आग फैलती चली गई। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक 2 लोग बिल्डिंग से कूद पड़े।
होटल में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा रहा। दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक होटल की पांच मंजिला इमारत से कम से कम 35 लोग निकाले गए। दिल्ली दमकल विभाग के मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल से सुबह 4.30 बजे फोन आया, जिसके तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर सुबह करीब 8 बजे तक काबू पा लिया गया था। इस हादसे में मारे गए लोगों के शव भी बाहर निकाल लिए गए हैं। करीब 30 लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में आग सुबह साढ़े चार बजे के आसपास फैलनी शुरू हुई। यह आग कैसे फैली, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं