शादी में रसगुल्ले के लिए हुई मारामारी, आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी…
यूपी के आगरा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां रसगुल्लों को लेकर शादी समारोह में हुई झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले कम पड़ने की अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद रसगुल्ले लेने की होड़ मच गयी . यह विवाद इतना बढ़ गया कि, शादी समारोह के दौरान मारपीट शुरु हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला
रसगुल्ले को लेकर खड़े हुए विवाद का यह पूरा मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद में जख्मी सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शमसाबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि, “घटना में छह लोग घायल हो गए और मामला दर्ज कर लिया गया है. जो लोग अस्पताल में हैं वे खतरे से बाहर हैं.” उन्होंने कहा, “रविवार को बृजभान कुशवाह के घर पर शादी समारोह का आयोजन था. समारोह में एक व्यक्ति ने रसगुल्ले की कमी पर टिप्पणी कर दी, जिसकी वजह से झगड़ा शुरू हो गया.”
तो पुलिस करेगी जांच…
शादी में रसगुल्ले की कमी को लेकर हुए विवाद में भगवान देवी, मनोज, योगेश, धर्मेंद्र, पवन और कैलाश बुरी तरह से जख्मी हो गए है, बताया जा रहा है उन्हें गहरी चोट आयी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ACP फतेहाबाद ने बताया कि मामले में कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है, अगर तहरीर मिलती है तो, मामले की जांच की जाएगी.
बहस में चले लाठी – डंडे
नयावास रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास बृजभान कुशवाहा के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम हो रहा था, इस दौरान शादी में खाना शुरू होने के कुछ समय बाद दूसरे पक्ष के मनोज पुत्र गौरीशंकर शर्मा अन्य तीन लोगों के साथ शामिल होने के लिए पहुंचा था. उस समय दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में गाली गलौज में बदल गया. यह विवाद इतना बढा की बात मार – पीट तक पहुंच गयी और फिर दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे और भयंकर संघर्ष शुरू कर दिया. एक पक्ष के भगवान देवी पत्नी बृजभान सिंह और योगेश पुत्र बृजभान सिंह दोनों मारपीट में घायल हो गए.
also read : बनारस में आज से 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति ठप, जानें वजह
कटाक्ष करने के बाद शुरू हुई थी बहस
दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र पुत्र रमेश शर्मा, पवन पुत्र गौरी शंकर शर्मा और मनोज और कैलाश पुत्र गौरी शंकर शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. ACP फतेहाबाद आनंद कुमार पांडे ने बताया कि, ” 11 नवंबर 2023 की रात्रि में थाना शमशाबाद के गोपालपुरा में शिवलु कुशवाहा के यहां शादी हुई, जिसमें लोग आमंत्रित थे. एक पक्ष ने खाने में रसगुल्ले की मांग को लेकर दूसरे पक्ष पर कटाक्ष कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. सभी घायलों का तत्पर इलाज किया गया है.”