कूड़े से बना दिया सेल्फी स्टैंड
हमारे देश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है जरुरत है तो बस उन्हे प्रोत्साहन देने की। बेकार समझकर जिस कबाड़ को हम फेंक देते हैं, यदि थोड़ी से क्रिएटिविटी बढ़ाए तो उससे कई आकर्षक चीजें बना सकते हैं।
कुछ ऐसा ही कर अभय सक्सेना व उनकी टीम ने सेल्फी स्टैंड बनाकर कूड़े को नया रूप दिया। कूड़े व वेस्ट मैटीरियल से बना यह सेल्फी स्टैंड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हुआ है जो अभी तक कूड़े से बनाया गया सबसे बड़ा सेल्फी स्टैंड है।
टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आए जज तुषार चेटवानी ने अभय सक्सेना व उनकी 20 सदस्यीय टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सेल्फी स्टैंड 11 फीट सात इंच ऊंचा व 23 फीट 10 इंच चौड़ा है। बीबीडी ग्रुप व रॉयल इनफील्ड की ओर से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में बीबीडी ग्रीन सिटी मैदान में यह सेल्फी स्टैंड बनाया गया।
Also Read : मोदी सरकार के 4 साल पूरे, कितनी पास कितनी फेल?
होटल फॉरच्यून पार्क बीबीडी में हाउस कीपर अभय सक्सेना ने बताया कि सेल्फी स्टैंड एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर बैठकर लोग पार्टी कर सकते हैं और सेल्फी ले सकते हैं। घर में पड़े पुराने टायर, कूलर, डिब्बों, प्लाई से घर की छत को आकर्षक रूप दिया जा सकता हैं। सेल्फी स्टैंड में करीब दो सौ किलो सूखे कूड़े का प्रयोग किया गया है।
कूड़े के इतने अच्छे प्रयोग के प्रति जागरूक करें
बीबीडी ग्रीन सिटी गाउंड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़े से बने सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी लेते बीबीडी और रॉयल इनफील्ड ग्रुप के सदस्यबच्चों को करें जागरूक मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने टीम द्वारा कूड़े व वेस्ट मैटीरियल से बनाए गए सेल्फी स्टैंड की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शहर भर के स्कूलों में जाकर बच्चों को कूड़े के इतने अच्छे प्रयोग के प्रति जागरूक करें, जिससे बच्चे और आकर्षक चीजें बना सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)