AC रिमोट की होती है अज्ञानता, जानें सही प्रयोग का तरीका…
आप गर्मी से बचने के लिए एसी का उपयोग तो कर ही रहे होंगे, लेकिन क्या आप को एसी के साथ आने वाले रिमोट का सही उपयोग पता हैं ? ऐसे कई लोग होंगे जो हर दिन एसी की ठंडी हवा का मजा लेते हैं, लेकिन उन्हें इसके रिमोट का सही इस्तेमाल मालूम नहीं होता है ? यद्यपि आप हर दिन एसी का रिमोट चलाते हैं, बहुत से लोगों को एसी के रिमोट का सही इस्तेमाल नहीं पता होगा. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो, यह खबर आपके लिए है क्योंकि, आज हम आपको एसी के साथ मिलने वाले रिमोट के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स का सही इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं….
कूल मोड क्या होता है और कैसे करें इस्तेमाल ?
एसी में कूल मोड गर्मी में रूम टेंपरेचर को कम करने का काम करता है. वहीं फैन मोड को समझे तो इस मोड से एसी बिना कंप्रेसर के चले रूम में ठंडी हवा देती है. इसके अलावा ड्रॉय मोड का यूज ह्यूमिटी को कम करना और बिना ओवर कूलिंग देना होता है. वहीं हीट मोड यह फीचर्स सिर्फ एसी के उन्हीं मॉडल में पाया जाता है जो, हीट और कोल्ड दोनों का काम करती है. यह मोड पर एसी चलाने पर एसी से ठंडी के बजाय गर्म हवा निकलने लगती है, इसलिए इस फीचर का इस्तेमाल आपको ठंड के मौसम में करना चाहिए. ऑटो मोड में यह खुद-ब-खुद तापमान को कमरे के तापमान से अनुकूलित करता है.
एसी टाइमर ?
टाइमर बटन को दबाने के बाद लोग अक्सर गलती करते हैं कि वह टाइमर तो सेट कर देता है, लेकिन यह नहीं देखते कि सेटिंग ऑन है या ऑफ है. रिमोट एसी में टाइमर सेटिंग चुनते समय इस बात पर ध्यान दें कि आपने ऑफ सेटिंग को सही से चुना है या नहीं ? वहीं इसका प्रयोग आप तब कर सकते हैं जब आप तय समय पर एसी को बंद करना चाहते हैं.
Also Read: चेतावनीः एक बार फिर बंद होंगे दुनिया करोड़ों कम्प्यूटर…
क्लीन फीचर ?
वहीं आपने एसी के रिमोड में ऑटो क्लीन और सेल्फ क्लीन का बटन देखा होगा , लेकिन कई सारे लोग इसका यूज नहीं जानते हैं. तो आपको बता दें कि बटन को दबाते ही AC खुद क्लीन और ड्राई हो जाती है.