मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले इस्तीफों का दौर
पीएम मोदी के केंद्रीय कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फरबदल होने वाला है। इसी के चलते पिछले 24 घंटें में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है और 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि इस फेरबदल में कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं तो कुछ की छुट्टी होनी तय है।
इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
मालूम हो कि कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी , स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। आपको बता दें कि मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्रनाथ पांडेय को यूपी बीजेपी की कमान सौंपी गई है।
Also Read : लालू में नहीं है शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने की हिम्मत : सुशील मोदी
कलराज मिश्र की हो सकती है छुट्टी
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र की विदाई भी निश्चित है क्योंकि कलराज मिश्र 75 साल पार कर चुके हैं औसे में उन्हें राजभवन भेजने की भी तैयारी है। माना जा रहा है कि नीतीश के दो करीबी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, जिनमें रामचंद्र प्रसाद सिंह और पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा को मंत्री का पद मिल सकता है।
Also Read : सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी, लोगों को गुमराह कर रहे पीएम मोदी : कांग्रेस
रूडी को संगठन में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक राजीव प्रताप रूडी को संगठन में किसी बड़े पद से नवाजा जा सकता है। बता दें कि कैबिनेट में फेरबदल को लेकर गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। फिलहाल फेरबदल के लिए अभी समय निर्धारित नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि पीएम के विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)