अमिताभ, जयंत सिन्हा सहित कई नाम 'पैराडाइज पेपर्स' में शामिल

0

पैराडाइस पेपर्स में देश के ही नहीं विदेश के कई नामी लोगो के नामों का खुलासा हुआ है। नोटबंदी की सालगिरह के दो दिन पहले ‘कालाधन  और ‘भ्रष्टाचार को लेकर अहम खुलासा हुआ है। ‘पनामा पेपर्स’ का खुलासा करने वाले जर्मनी के अखबार ‘जीटॉयचे साइटुंग’ ने ये ‘पैराडाइज पेपर्स’ को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
पैराडाइज पेपर्स’ नाम के दस्तावेजों की जांच की है
‘पैराडाइज पेपर्स’ में फर्जी कंपनियों, फर्मों से जुड़े कुल 1.34 करोड़ दस्तावेज शामिल हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा समेत 714 भारतीयों के नाम सामने आए हैं। इंटरनेशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने 96 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर ‘पैराडाइज पेपर्स’ नाम के दस्तावेजों की जांच की है।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
दस्तावेज बरमूडा की लॉ फर्म ‘एप्पलबी’ के हैं
इसमें दुनिया भर में ताकतवर लोगों का पैसा विदेशों में भेजने वाले फर्मों और फर्जी कंपनियों के बारे में बताया गया है।अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ‘पैराडाइज पेपर्स’ में 180 देशों के नाम हैं। जिसमें भारत 19वें नंबर पर है। इनमें बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों के भी नाम हैं। ‘पैराडाइज पेपर्स’ में सबसे ज्यादा दस्तावेज बरमूडा की लॉ फर्म ‘एप्पलबी’ के हैं।
ताकतवर लोगों का पैसा विदेशों में मैनेज करते हैं
119 साल की इस कंपनी में वकीलों, अकाउंटेंट्स और बैंकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है। ये नेटवर्क दुनियाभर के अमीरों और ताकतवर लोगों का पैसा विदेशों में मैनेज करते हैं। उनके लिए कंपनियां सेट अप करते हैं।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
कुछ कंपनियों की छानबीन कर रही है
बता दें कि ‘एप्पलबी’ की दूसरी सबसे बड़ी क्लाइंट एक इंडियन कंपनी है, जिसकी दुनियाभर में करीब 118 सहयोगी कंपनियां हैं। इस कंपनी के इंडियन क्लाइंट्स में कुछ बड़े कॉर्पोरेट्स और कंपनियां हैं। ईडी और सीबीआई इनमें से कुछ कंपनियों की छानबीन कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप और एलिजाबेथ-2 का नाम भी शामिल है।
ये हस्तियां भी है शामिल
पैराडाइज पेपर्स’ में केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, अमिताभ बच्चन, बीजेपी से राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के पुराने नाम दिलनशीं, नीरा राडिया, विजय माल्या, कार्ति चिदंबरम का जिक्र है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More