…तो ये हैं बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी?
बीते कुछ दिनों से बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के साथ एक शख्स साए की तरह उनके आगे पीछे मंडरा रहा है। उसे देख लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।
आखिर कौन है ये ? आखिर क्या रिश्ता है इस शख्स का बसपा सुप्रीमो से? दूसरा सवाल बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद आखिर कौन होगा उनका उत्तराधिकारी? लगता है लोगों को उनके इस सवालों का जवाब मिल गया है।
बीते कुछ दिनों से सपा और बसपा पार्टी में काफी हलचल देखी जा रही है साथ ही मुलाकातों का दौर चल रहा है। इस दौरान एक चेहरा बसपा सुप्रीमो के साथ साए की तरह चल रहा है। वो चेहरा है बसपा सुप्रीमो मायावती के भजीते का। यानि बसपा सुप्रीमो के भाई आनंद का बेटा आकाश।
मंगलवार 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन था। इस दौरान मायावती के सुरक्षा घेरे के बीच आकाश को देखा गया। इसी के साथ कयास लगाए जाने लगे है कि मायावती के बाद आकाश ही उनके उत्तराधिकारी हो सकते है।
कौन है आकाश
आकाश बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे है। आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है।
परिवारवाद के खिलाफ रही हैं माया
मायावती हमेशा से राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ रही हैं। मायावती ने अपने भाई आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद दिया था और कहा गया था कि विधायक और सीएम नही बनेंगे। फिलहाल अब आनंद पार्टी में किसी पद पर नहीं है, लेकिन उनके बेटे आकाश को कई बार मायावती के साथ देखा गया है।
12 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आए थे नजर
12 जनवरी को सपा और बसपा की ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेस में भी आकाश को देखा गया था। आकाश ने नीले रंग के सूट में नजर आए थे। आकाश की पार्टी में इस तरह की सक्रियता को देखते हुए लोग उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी के रुप में देखने लगे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)