भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है, दूसरी तरफ डॉलर 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
गुरूवार के रिपोर्ट के अनुसार डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 51 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है । गुरुवार को रुपया 80.27 पर खुला और शुरुआती ट्रेंड में यह 80.47 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी तरफ डॉलर 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बता दें, बुधवार को एक डॉलर की कीमत 79.98 रुपये थी।
बाजार के जानकारों के मुताबिक रुपये में आगे भी गिरावट का रूझान दिख सकता है और यह 82-82 डॉलर तक लुढ़क सकता है। अमेरिकी डॉलर की ताकत मापने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.95 फीसदी की उछाल के साथ 111.69 पर है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक जैसा कि अनुमान लगाया गया था, रुपये में गिरावट दिख रही है। डॉलर की तुलना में यूरो 20 साल के निचले स्तर 0.9822 और ब्रिटिश पौंड 29 साल के निचले स्तर 1.1234 के लेवल पर फिसल गया है। अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपये में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक जैसा कि अनुमान लगाया गया था, रुपये में गिरावट दिख रही है अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपये में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और जल्द ही ये 81 व 82 के लेवल तक फिसल सकता है
यूएस फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले का असर एशियाई देशों की करेंसी पर दिख रहा है। रुपया ऑल टाइम रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका है। वहीं अन्य एशियाई करेंसी की बात करें तो दक्षिण कोरिया का वॉन (Won) 1 फीसदी, फिलीपींस का पेसो (Peso) 0.73 फीसदी, चीन का रेंमिन्बी (Renminbi) 0.6 फीसदी, जापान का येन (Yen) 0.57 फीसदी, थाईलैंड का बाट (Baht) 0.51 फीसदी, ताइवान का डॉलर 0.5 फीसदी, मलेशिया का रिंगिट (Ringgit) 0.36 फीसदी और सिंगापुर का डॉलर 0.28 फीसदी गिर गया।
Rupee falls 42 paise to all-time low of 80.38 against US dollar in early trade
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2022