…तो जाओ पीएम मोदी से पैसा लेकर आओ और इलाज करवाओ
प्रधानमंत्री (PM) की योजना का राजधानी लखनऊ में धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। इस योजना की धज्जियां उड़ाने वाले और कोई नहीं लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टर हैं। दरअसल एक शाहजहांपुर के माहोदुर्ग गांव के निवासी गरीब मरीज को बिजली क्रंट की चपेट में आ गया था।
जब आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर परिजन इलाज के लिए डॉक्टरों के पास पहुंचे तो डॉक्टरों ने जवाब दिया कि जाओ पीएम से पैसा लेकर आओ और इलाज कराओ।
मरीज के परिजनों से खुद ड्रेसिंग करने को कहा
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड लेने से केजीएमयू के डॉक्टर ने मना कर दिया । इतना ही नहीं डाक्टर ने कहा इस कार्ड से प्रधानमंत्री से इलाज करवाओ ।
पीएम मोदी से पैसा लेकर आओ और इलाज करवाओ । जिसके बाद तीमारदार ने पैसे से खरीद कर ड्रैसिंग का सामान लाए। वहीं डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। काफी देर के बाद मरीज के परिजनों से खुद ड्रेसिंग करने को कहा।
Also Read : मैं तो भाजपा की आइटम गर्ल हूं : आजम खां
वहीं मामले की सूचना मिलते ही शाहजहाँपुर क्षेत्र के विधायक रौशन लाल वर्मा लखनऊ केजीएमयू पहुंचे । जब विधायक ने डाक्टर से बात की तो डाक्टरों ने बीजेपी विधायक रौशनलाल वर्मा से भी बदतमीजी की । इतना ही नहीं डाक्टर ने धमकी देते हुए कहा की यहां अगर कुछ कहोगे तो मरीज को नुकसान उठाना पड़ेगा । मामला बढ़ने पर केजीएमयू प्रशासन ने विधायक से माफी मांगी ।
डाक्टर ने विधायक से माफी मांगी
साथ ही केजीएमयू प्रशासन ने मरीज़ के इलाज़ में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को तलब किया । जिसके बाद डाक्टर ने विधायक से माफी मांगी । वहीं विधायक ने प्रकरण की शिकायत पीएम मोदी और सीएम योगी से करने की बात कही साथ ही कहा इस मामले को सदन में भी उठाएंगे ।
शाहजहांपुर के माहोदुर्ग गांव में रहने वाले कमलेश कुमार वर्मा बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। बीते दिनों वह मरम्मत कार्य के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा था, अचानक सप्लाई चालू होने से उसकी चपेट में आ गया और झुलसकर गिर गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर शाहजहांपुर के जिला अस्पताल पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनसे बाहर से दवा मंगाई और पैसे भी मांगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)