कड़ाके की ठंड में चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने आरपीएफ के जवान और महिला के घरों को निशाना बनाया. चोरों ने दोनों घरों की आलमरियों, बक्सों को विधिवत खंगाला और लाखों के नकदी, आभूषण, कीमती सामान ले उड़े.
Also Read : कांग्रेस को झटका, मिलिंद का इस्तीफा …
घर के ताले बंदकर महिला गई थीं गाजीपुर
जानकारी के अनुसार आशापुर क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में उषा राय के घर चोरी हुई। उषा राय अपनी अनीता राय के साथ रहती हैं. उनका मूल निवासी गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में हैं. जमीन विवाद के सिलसिले में वह मुहम्मदाबाद गई थीं. इसी दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़े और तीन आलमारियों को खंगाला. नकदी, गहने और कीमती सामान समेटकर लेते गये. घटना की जानकारी उनके घर के बगल में रहने वाले रिश्तेदार को शनिवार की सुबह हुई. इसके बाद रिश्तेदार ने उषा राय को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई.
मिर्जापुर में तैनात है आरपीएफ जवान
दूसरी घटना इसी कालोनी में रहनेवाले आरपीएफ के जवान प्रदीप कुमार के घर हुई. प्रदीप पाल मिर्जापुर में तैनात हैं. इनका घर का ताला बंद था और परिवारवाले बाहर थे. प्रदीप के पिता का मकान पास में ही हैं. रात में चोरों ने इनके बंद घर के ताले तोड़े और आलमारी समेत पूरे घर को खंगाला, यहां से भी चोर नकदी, गहने आदि ले गये हैं. इस चोरी की जानकारी प्रदीप के पिता घूरे रामपाल को शनिवार को सुबह हुई. सूचना पर यहां भी पुलिस पहुंची.