वाराणसी में रिटायर्ड रजिस्ट्रार के घर से दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की चोरी
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धीपुर स्थित न्यू अशोक विहार कालोनी रिटायर्ड रजिस्ट्रार के बंद मकान को रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने निशाना बनाया. चोर मेन गेट का ताला तोड़ते हुए घर में घुसे. चार कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी आलमारी, लाकर बक्सा, बेड को विधिवत खंगाला. इसके बाद चोर एक करोड़ से अधिक के आभूषण और नकदी ले उड़े. चोरी गये सामानों में हीरे के भी गहने हैं. रविवार की देर शाम घर का चालक वापस आया तो इस घटना की जानकारी हुई. पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन चालक के जरिए मीडिया तक खबर पहुंच गई.
Also Read : सनसनी : बलिया में पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी
जानकारी के अनुसार न्यू अशोक विहार कालोनी में राजस्व विभाग के रजिस्ट्रार पद से सेवानिवृत्ति महेंद्र प्रताप यादव अपना मकान बनवा कर रहते हैं. वह मूल रूप से जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोईरीडीहा के रहने वाले हैं. जौनपुर जिले के कसेरा केराकत क्षेत्र में मानवेंद्र सिंह सुमन महाविद्यालय के संचालक भी हैं. पत्नी सुमन यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी हैं. वह परिवार समेत कुछ दिन पहले इंडोनेशिया भ्रमण पर हैं.
शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की यह 12वीं बड़ी घटना
शुद्धीपुर के पास न्यू अशोक विहार कालोनी में घर के सामने इन्ही का एक नया मकान बन रहा है. इसकी देखरेख महेंद्र प्रताप यादव के गाड़ी चालक जीउत यादव करते हैं. चालक रविवार की सुबह 6 बजे घर का ताला बंद कर अपने काम पर चला गया. देर शाम करीब साढ़े सात बजे लौटा तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले चोरों ने तोड़ दिये थे. सारे सामान बिखरे हुए थे. इसके बाद जीउत यादव ने मामले की सूचना डायल 112 को देते हुए अपने मालिक महेंद्र प्रताप यादव और सुमन यादव को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस लौट गई. जीउत ने बताया की मैडम का अस्सी लाख रुपए कीमत के हीरे, सोने, चांदी के आभूषण और कालेज से आई हुई नगदी फीस बीस लाख के करीब चोर चुरा ले गए है. चोरी गये सामानों की वास्तविक स्थिति का पता मालिक के आने पर ही चल सकता है. शिवपुर थाना क्षेत्र मे पिछले सवा माह के दौरान चोरी की यह 12वीं बड़ी घटना है. पुलिस किसी मामले का खुलासा नही कर सकी है. एक मामले का पिछले दिनों आधा-अधूरा खुलासा कर औपचारिकता पूरी की थी.